ETV Bharat / state

ऋषिकेश घूमने आए पर्यटक की पिटाई से गई जान, यमकेश्वर के पांच युवक गिरफ्तार - Delhi Tourist Death Case - DELHI TOURIST DEATH CASE

ऋषिकेश में दिल्ली के पर्यटक की पिटाई से मौत, हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, उप प्रधान समेत तीन लोग फरार

Laxman Jhula Police Station
लक्ष्मणझूला थाना (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 1:47 PM IST

ऋषिकेश: पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा भोगपुर क्षेत्र में दिल्ली के पर्यटक से मारपीट और मौत मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, उप प्रधान, उसके भाई समेत तीन लोग फरार हैं. हाल ही में ही स्थानीय लोगों ने मामूली बात पर पर्यटक को बुरी तरह से पीटा था, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. ऐसे में पर्यटक की हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

28 सितंबर को पर्यटक के साथ हुई थी मारपीट: लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बीती 28 सितंबर को नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी आशीष पुत्र दिनेश (उम्र 18 वर्ष) अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार की तरफ से गंगा भोगपुर की ओर आ रहा था. इस बीच स्कूटी सवार उप प्रधान के भाई सुनील नेगी के साथ उनका विवाद हो गया. सुनील ने इस मामले में अपने भाई उप प्रधान अनिल नेगी समेत अन्य साथियों को बुला लिया.

आशीष के तोड़ दिए थे हाथ और पैर: आरोप है कि आशीष की कार का पीछा करके उसे आगे रोक दिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इन पर हमला शुरू कर दिया. जिसमें आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले में आशीष के दोनों हाथ टूट गए. साथ ही पैर भी फ्रैक्चर हो गया. इसके अलावा उसे काफी अंदरूनी चोटें भी आई. ऐसे में आशीष को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां से आशीष को हरिद्वार रेफर किया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया.

दिल्ली में इलाज के दौरान आशीष ने तोड़ा दम, यमकेश्वर ब्लॉक के 5 युवक गिरफ्तार: वहीं, दिल्ली स्थित अस्पताल में 3 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने आशीष की हत्या के आरोप में कविंद्र नेगी, राकेश नेगी, अनूप नेगी, सत्येंद्र नेगी और मनोज ग्वाड़ी को गिरफ्तार किया है. सभी लोग यमकेश्वर ब्लॉक के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के गंगा भोगपुर के निवासी है. इस मामले में क्षेत्र के उप प्रधान अनिल नेगी, उसका भाई सुनील नेगी और करण फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा भोगपुर क्षेत्र में दिल्ली के पर्यटक से मारपीट और मौत मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, उप प्रधान, उसके भाई समेत तीन लोग फरार हैं. हाल ही में ही स्थानीय लोगों ने मामूली बात पर पर्यटक को बुरी तरह से पीटा था, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. ऐसे में पर्यटक की हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

28 सितंबर को पर्यटक के साथ हुई थी मारपीट: लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बीती 28 सितंबर को नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी आशीष पुत्र दिनेश (उम्र 18 वर्ष) अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार की तरफ से गंगा भोगपुर की ओर आ रहा था. इस बीच स्कूटी सवार उप प्रधान के भाई सुनील नेगी के साथ उनका विवाद हो गया. सुनील ने इस मामले में अपने भाई उप प्रधान अनिल नेगी समेत अन्य साथियों को बुला लिया.

आशीष के तोड़ दिए थे हाथ और पैर: आरोप है कि आशीष की कार का पीछा करके उसे आगे रोक दिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इन पर हमला शुरू कर दिया. जिसमें आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले में आशीष के दोनों हाथ टूट गए. साथ ही पैर भी फ्रैक्चर हो गया. इसके अलावा उसे काफी अंदरूनी चोटें भी आई. ऐसे में आशीष को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां से आशीष को हरिद्वार रेफर किया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया.

दिल्ली में इलाज के दौरान आशीष ने तोड़ा दम, यमकेश्वर ब्लॉक के 5 युवक गिरफ्तार: वहीं, दिल्ली स्थित अस्पताल में 3 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब पुलिस ने आशीष की हत्या के आरोप में कविंद्र नेगी, राकेश नेगी, अनूप नेगी, सत्येंद्र नेगी और मनोज ग्वाड़ी को गिरफ्तार किया है. सभी लोग यमकेश्वर ब्लॉक के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के गंगा भोगपुर के निवासी है. इस मामले में क्षेत्र के उप प्रधान अनिल नेगी, उसका भाई सुनील नेगी और करण फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.