ETV Bharat / state

चार दोस्ती की जोड़ी कर रही थी लोगों की जेब साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pickpocket arrested in Haldwani

Pickpocket Arrested In Haldwani यदि आप हल्द्वानी शहर में हैं तो कृपया जेबकतरों से सावधान रहें. जेबकतरे कई लोगों को जेब साफ कर चुके हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने चार जेबकतरों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

Accused in Haldwani  police custody
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 3:41 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.जो हल्द्वानी में पिछले काफी दिनों से लोगों की जेब काटने का काम कर रहे थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में पिछले काफी दिनों से जेब काटने की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने चार जेब कतरों को गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर के आदर्शनगर तल्ली बमौरी निवासी मुकेश कुमार सक्सेना की जेब कतरों ने कालू सिद्ध बाबा के मंदिर के पास जेब पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पुलिस ने तुरंत जांच करते हुए एफटीआई बाईपास के पास से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस को चोरी किए गए पर्स में रखी नकदी की रकम सहित आधार कार्ड पैन कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में मेरठ मुजफ्फरनगर के आसपास बसों में व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अंजाम देते आए हैं. लेकिन वहां जब पुलिस को इनके कारनामों का पता चला तो उन्होंने उत्तराखंड को अपना नया ठिकाना बना लिया.बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले रुद्रपुर आदि क्षेत्र में रुकते हैं और फिर वहां से पहाड़ को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग-अलग सीटों पर बैठ जाते हैं.

इसके बाद बस में किसी यात्री को चिन्हित कर लेते हैं. जैसे वह यात्री बस से उतरने लगता है तो चारों अभियुक्त उसके आगे पीछे खड़े होकर उसको उलझा देते हैं इस दौरान गिरोह का मुखिया अरशद यात्री की जेब से पर्स पार कर लेता है. उसके बाद इन पैसों को आपस में बांट लेते हैं और गिरोह के आने जाने के खर्चा अरशद द्वारा ही उठाया जाता है. इन लोगों ने कबूला कि अक्सर लोग जेब काटे जाने की शिकायत पुलिस में नहीं करते हैं. इसी वजह से इन लोगों के बारे में पुलिस को पता नहीं चलता और इनका काम आसान हो जाता है. बता दें कि इनमें से तीन आरोपी अरशद,शकील और अरशद मेरठ के रहने वाले हैं. जबकि फैजल मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

पढ़ें-परिवर्तन यात्रा में लोगों की पॉकेट साफ कर रहे थे 'हाथ', लोगों ने जेबकतरे को जमकर धुना

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.जो हल्द्वानी में पिछले काफी दिनों से लोगों की जेब काटने का काम कर रहे थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में पिछले काफी दिनों से जेब काटने की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने चार जेब कतरों को गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर के आदर्शनगर तल्ली बमौरी निवासी मुकेश कुमार सक्सेना की जेब कतरों ने कालू सिद्ध बाबा के मंदिर के पास जेब पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पुलिस ने तुरंत जांच करते हुए एफटीआई बाईपास के पास से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस को चोरी किए गए पर्स में रखी नकदी की रकम सहित आधार कार्ड पैन कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में मेरठ मुजफ्फरनगर के आसपास बसों में व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अंजाम देते आए हैं. लेकिन वहां जब पुलिस को इनके कारनामों का पता चला तो उन्होंने उत्तराखंड को अपना नया ठिकाना बना लिया.बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले रुद्रपुर आदि क्षेत्र में रुकते हैं और फिर वहां से पहाड़ को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग-अलग सीटों पर बैठ जाते हैं.

इसके बाद बस में किसी यात्री को चिन्हित कर लेते हैं. जैसे वह यात्री बस से उतरने लगता है तो चारों अभियुक्त उसके आगे पीछे खड़े होकर उसको उलझा देते हैं इस दौरान गिरोह का मुखिया अरशद यात्री की जेब से पर्स पार कर लेता है. उसके बाद इन पैसों को आपस में बांट लेते हैं और गिरोह के आने जाने के खर्चा अरशद द्वारा ही उठाया जाता है. इन लोगों ने कबूला कि अक्सर लोग जेब काटे जाने की शिकायत पुलिस में नहीं करते हैं. इसी वजह से इन लोगों के बारे में पुलिस को पता नहीं चलता और इनका काम आसान हो जाता है. बता दें कि इनमें से तीन आरोपी अरशद,शकील और अरशद मेरठ के रहने वाले हैं. जबकि फैजल मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

पढ़ें-परिवर्तन यात्रा में लोगों की पॉकेट साफ कर रहे थे 'हाथ', लोगों ने जेबकतरे को जमकर धुना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.