ETV Bharat / state

दो साल पहले जिसके लिए छोड़ा था पति, उसी लिव इन पार्टनर ने पत्नी के साथ मिलकर कर दी हत्या - HARIDWAR WOMAN MUDER CASE - HARIDWAR WOMAN MUDER CASE

Haridwar Pooja Mishra Murder Case हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. महिला का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसका लिव इन पार्टनर ही निकला, जिसने हरियाणा में प्लान बनाया और हरिद्वार में हत्या की वारदात को अंजाम दिया, जिसका आज पुलिस ने खुलासा किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Murder Accused Arrest
लिव इन पार्टनर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार (फोटो- पुलिस)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 5:49 PM IST

Updated : May 21, 2024, 7:41 PM IST

पूजा मिश्रा हत्याकांड का खुलासा (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. महिला का नाम पूजा था, जो रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. रोशन की शादी होने के बाद पूजा को लेकर लगातार पति-पत्नी में झगड़ा होता था. इसलिए उन्होंने पूजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसके बाद पूजा को हरियाणा से हरिद्वार लाकर मौत के घाट उतार दिया. अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मनसा देवी मंदिर के पास खाई में मिला था शव: बता दें कि बीती 16 मई को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग से आगे हिल बाईपास की तरफ खाई में महिला का शव मिला था. महिला के हाथ पैर और चेहरे पर खरोच के निशान थे. इसके अलावा नाक पर भी खून लगा हुआ था. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि महिला की हत्या कर शव को खाई में धकेला गया है.

दो साल पहले घर से भागी थी पूजा: वहीं, महिला की पहचान के लिए तफ्तीश के दौरान एक मोबाइल नंबर सामने आया. जिसके जरिए महिला की पहचान पूजा मिश्रा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया, मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई. मोबाइल नंबर स्वामी ने खुद को महिला का पति बताया और कहा कि उसकी पत्नी पूजा 2 साल पहले घर से भाग गई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा: इसी बीच हरिद्वार जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई. जिसमें पता कि मौत का कारण गला दबाना था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए. जिस पर पुलिस ने खुद वादी बनकर हरिद्वार सिटी कोतवाली में अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया.

सीसीटीवी और यूपीआई आईडी ने आरोपियों तक पहुंची पुलिस: वहीं, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मनसा देवी को आने-जाने वाले मार्ग पर लगाए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाले. इसी बीच एक फुटेज में 15 मई को पूजा के साथ एक पुरुष, महिला और एक बच्चा भी दिखाई दिया, लेकिन वापसी के दौरान संदिग्ध पुरुष, महिला और बच्चे तो दिखाई दिए, लेकिन पूजा मौजूद नहीं थी. इसके बाद हाथी पुल के पास चाय की दुकान पर उन्होंने पेमेंट भी की थी.

पुलिस की जांच के दौरान चाय मालिक ने संदिग्ध के गुगल/फोन से भुगतान करने की जानकारी दी. साथ ही यूपीआई आईडी उपलब्ध कराई. जो अहम सुराग भी थे. इसके आधार पर पुलिस की टीम ने संदिग्धों की तलाश की. इसी बीच खड़खड़ी के पास से पुलिस ने संदिग्ध दंपत्ति को दबोचा. जब पुलिस ने सख्ती से उनसे पूछताछ की तो दंपत्ति ने कई राज उगल दिए.

रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी पूजा: संदिग्ध दंपत्ति रोशन कुमार कामत और महक कुमारी से पूछताछ में जानकारी मिली कि पूजा की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुई थी, लेकिन 2 साल पहले वो वहां से भागकर हरियाणा आ गई और रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. कुछ समय बाद रोशन की शादी किसी अन्य युवती (महक बदला हुआ नाम) से हो गई.

हरियाणा आने पर महक को मिली पति के अवैध संबंधों की जानकरी: वहीं, शुरुआत में गांव में रही रही महक जब अपने पति के साथ रहने हरियाणा आई तो अवैध संबंधों की जानकारी मिली. जिस पर महक ने एतराज जताया. अलग रहने को कहने पर अक्सर रोशन और पूजा के बीच झगड़े होने लगे. इस बीच जब तीनों बच्चे समेत हरिद्वार घूमने आ गए. जहां से मनसा देवी दर्शन के लिए गए.

रोशन ने गला दबाकर की पूजा की हत्या, फिर खाई में फेंका शव: जहां एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगड़ा होता देख महक बच्चे के साथ पास ही सो गई. इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी. जिसके बाद पूजा की डेड बॉडी को नीचे खाई में फेंक दिया. बगल में ही बच्चे के साथ सो रही महक जब उठी तो पूजा नजर नहीं, जब उसने पूजा के बारे में पूछा तो रोशन ने उसे पूरा वाक्या बता दिया.

इसके बाद पुलिस की कार्रवाई के डर से दोनों बच्चे के साथ वापस गुरुग्राम भाग गए. इसके बाद दंपत्ति ये जानने हरिद्वार पहुंची थी कि पूजा जिंदा है या मर चुकी है? जो उन्हें सलाखों तक पहुंचा गया. पुलिस की जांच में पता चला कि उनके साथ में दिख रहे 6 माह के बच्चे को 18 मई को हरियाणा के मानेसर के कार्सन टेंपल में लावारिस हालात में छोड़ दिया था. इस संबंध में भी उनके खिलाफ थाना सेक्टर 7 आईएमसी गुरुग्राम (हरियाणा) में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोपियों के नाम-

  1. रोशन कुमार कामत पुत्र सुरेश कुमार कामत, मूल निवासी- बिहार हाल निवास खांडसा, गुरुग्राम (हरियाणा)
  2. महक (काल्पनिक नाम) पत्नी रोशन कुमार कामत, मूल निवासी- बिहार हाल निवास खांडसा, गुरुग्राम (हरियाणा)

संबंधित खबरें पढ़ें-

पूजा मिश्रा हत्याकांड का खुलासा (वीडियो- ईटीवी भारत)

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. महिला का नाम पूजा था, जो रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. रोशन की शादी होने के बाद पूजा को लेकर लगातार पति-पत्नी में झगड़ा होता था. इसलिए उन्होंने पूजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसके बाद पूजा को हरियाणा से हरिद्वार लाकर मौत के घाट उतार दिया. अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मनसा देवी मंदिर के पास खाई में मिला था शव: बता दें कि बीती 16 मई को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग से आगे हिल बाईपास की तरफ खाई में महिला का शव मिला था. महिला के हाथ पैर और चेहरे पर खरोच के निशान थे. इसके अलावा नाक पर भी खून लगा हुआ था. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि महिला की हत्या कर शव को खाई में धकेला गया है.

दो साल पहले घर से भागी थी पूजा: वहीं, महिला की पहचान के लिए तफ्तीश के दौरान एक मोबाइल नंबर सामने आया. जिसके जरिए महिला की पहचान पूजा मिश्रा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया, मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई. मोबाइल नंबर स्वामी ने खुद को महिला का पति बताया और कहा कि उसकी पत्नी पूजा 2 साल पहले घर से भाग गई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा: इसी बीच हरिद्वार जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई. जिसमें पता कि मौत का कारण गला दबाना था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए. जिस पर पुलिस ने खुद वादी बनकर हरिद्वार सिटी कोतवाली में अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया.

सीसीटीवी और यूपीआई आईडी ने आरोपियों तक पहुंची पुलिस: वहीं, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मनसा देवी को आने-जाने वाले मार्ग पर लगाए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाले. इसी बीच एक फुटेज में 15 मई को पूजा के साथ एक पुरुष, महिला और एक बच्चा भी दिखाई दिया, लेकिन वापसी के दौरान संदिग्ध पुरुष, महिला और बच्चे तो दिखाई दिए, लेकिन पूजा मौजूद नहीं थी. इसके बाद हाथी पुल के पास चाय की दुकान पर उन्होंने पेमेंट भी की थी.

पुलिस की जांच के दौरान चाय मालिक ने संदिग्ध के गुगल/फोन से भुगतान करने की जानकारी दी. साथ ही यूपीआई आईडी उपलब्ध कराई. जो अहम सुराग भी थे. इसके आधार पर पुलिस की टीम ने संदिग्धों की तलाश की. इसी बीच खड़खड़ी के पास से पुलिस ने संदिग्ध दंपत्ति को दबोचा. जब पुलिस ने सख्ती से उनसे पूछताछ की तो दंपत्ति ने कई राज उगल दिए.

रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी पूजा: संदिग्ध दंपत्ति रोशन कुमार कामत और महक कुमारी से पूछताछ में जानकारी मिली कि पूजा की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुई थी, लेकिन 2 साल पहले वो वहां से भागकर हरियाणा आ गई और रोशन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. कुछ समय बाद रोशन की शादी किसी अन्य युवती (महक बदला हुआ नाम) से हो गई.

हरियाणा आने पर महक को मिली पति के अवैध संबंधों की जानकरी: वहीं, शुरुआत में गांव में रही रही महक जब अपने पति के साथ रहने हरियाणा आई तो अवैध संबंधों की जानकारी मिली. जिस पर महक ने एतराज जताया. अलग रहने को कहने पर अक्सर रोशन और पूजा के बीच झगड़े होने लगे. इस बीच जब तीनों बच्चे समेत हरिद्वार घूमने आ गए. जहां से मनसा देवी दर्शन के लिए गए.

रोशन ने गला दबाकर की पूजा की हत्या, फिर खाई में फेंका शव: जहां एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगड़ा होता देख महक बच्चे के साथ पास ही सो गई. इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी. जिसके बाद पूजा की डेड बॉडी को नीचे खाई में फेंक दिया. बगल में ही बच्चे के साथ सो रही महक जब उठी तो पूजा नजर नहीं, जब उसने पूजा के बारे में पूछा तो रोशन ने उसे पूरा वाक्या बता दिया.

इसके बाद पुलिस की कार्रवाई के डर से दोनों बच्चे के साथ वापस गुरुग्राम भाग गए. इसके बाद दंपत्ति ये जानने हरिद्वार पहुंची थी कि पूजा जिंदा है या मर चुकी है? जो उन्हें सलाखों तक पहुंचा गया. पुलिस की जांच में पता चला कि उनके साथ में दिख रहे 6 माह के बच्चे को 18 मई को हरियाणा के मानेसर के कार्सन टेंपल में लावारिस हालात में छोड़ दिया था. इस संबंध में भी उनके खिलाफ थाना सेक्टर 7 आईएमसी गुरुग्राम (हरियाणा) में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोपियों के नाम-

  1. रोशन कुमार कामत पुत्र सुरेश कुमार कामत, मूल निवासी- बिहार हाल निवास खांडसा, गुरुग्राम (हरियाणा)
  2. महक (काल्पनिक नाम) पत्नी रोशन कुमार कामत, मूल निवासी- बिहार हाल निवास खांडसा, गुरुग्राम (हरियाणा)

संबंधित खबरें पढ़ें-

Last Updated : May 21, 2024, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.