ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में पुलिस और SST टीम ने पकड़ा ₹5 लाख से ज्यादा कैश, सीज कर पड़ताल में जुटी - Cash recovered during checking

Cash Recovered During Checking अल्मोड़ा में पुलिस और एसएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी पकड़ी है. ये नकदी तीन वाहनों से पकड़ी है. वाहनों के चालक कैश के बारे में कोई प्रमाण नहीं दे पाए हैं.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 7, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 7:38 PM IST

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है. जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अवैध नकदी समेत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी के तहत अल्मोड़ा के धौलादेवी में पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने संयुक्त रूप से तीन वाहनों से अवैध नकदी बरामद कर कार्रवाई की है.

पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में धौलछीना पुलिस एवं एसएसटी टीम ने बाड़ेछीना तिराहे पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के तहत वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की गई. चेकिंग में टीम ने एक पिकअप चालक के कब्जे से 85 हजार 330 रुपए की नकदी बरामद की. वहीं एक कैंटर चालक से 93 हजार रुपए की नकदी बरामद की. इसके अलावा पुलिस ने एक ट्रक चालक के कब्जे से 3 लाख 65 हजार 960 रुपए की नकदी बरामद की.

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि बाड़ेछीना तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीनों चालकों के पास से मिली नकदी के बारे पूछताछ की गई. इस दौरान कोई भी चालक उसके पास से मिली नकदी के बारे में कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया. जिसके बाद चालकों से बरामद की गई कुल 5 लाख 44 हजार 290 रुपये की नकदी को सीज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई.

इधर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लोकसभा निर्वाचन के तहत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने जिले के प्रवेश मार्गों में अवैध नकदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वस्तुओं की तलाश के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाने, आपराधिक और अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग करने को कहा है.

पिथौरागढ़ में पुलिस ने पकड़ा कैश: पुलिस और पिथौरागढ़ निर्वाचन विभाग की स्टेटिक सर्विलांस टीम ने अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत के टीम और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां टीम ने 1 लाख 99 हजार 500 की नकदी बरामद की है. पूरे मामले में एसएसटी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, दो लोग घायल

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है. जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अवैध नकदी समेत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी के तहत अल्मोड़ा के धौलादेवी में पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने संयुक्त रूप से तीन वाहनों से अवैध नकदी बरामद कर कार्रवाई की है.

पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में धौलछीना पुलिस एवं एसएसटी टीम ने बाड़ेछीना तिराहे पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के तहत वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की गई. चेकिंग में टीम ने एक पिकअप चालक के कब्जे से 85 हजार 330 रुपए की नकदी बरामद की. वहीं एक कैंटर चालक से 93 हजार रुपए की नकदी बरामद की. इसके अलावा पुलिस ने एक ट्रक चालक के कब्जे से 3 लाख 65 हजार 960 रुपए की नकदी बरामद की.

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि बाड़ेछीना तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीनों चालकों के पास से मिली नकदी के बारे पूछताछ की गई. इस दौरान कोई भी चालक उसके पास से मिली नकदी के बारे में कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया. जिसके बाद चालकों से बरामद की गई कुल 5 लाख 44 हजार 290 रुपये की नकदी को सीज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई.

इधर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लोकसभा निर्वाचन के तहत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने जिले के प्रवेश मार्गों में अवैध नकदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वस्तुओं की तलाश के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाने, आपराधिक और अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग करने को कहा है.

पिथौरागढ़ में पुलिस ने पकड़ा कैश: पुलिस और पिथौरागढ़ निर्वाचन विभाग की स्टेटिक सर्विलांस टीम ने अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत के टीम और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां टीम ने 1 लाख 99 हजार 500 की नकदी बरामद की है. पूरे मामले में एसएसटी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, दो लोग घायल

Last Updated : Apr 7, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.