ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में लोन दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए, 10 साल बाद आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 7:45 AM IST

Absconding Accused Arrested From Punjab पिथौरागढ़ में लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने 10 साल बाद पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया है. जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी रखा था.

Absconding Accused Arrested From Punjab
फरार आरोपी गिरफ्तार (फोटो- @PithoragarhPol)

पिथौरागढ़: आखिरकार 10 साल से फरार चल रहा आरोपी पिथौरागढ़ पुलिस के हाथ लग गया है. फरार आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने पंजाब से दबोचा है. आरोपी ने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी. इस आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का भी इनाम रखा था. फिलहाल, पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस इस महीने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

लोन दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए: पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक, साल 2013 में पुलिस को एक तहरीर मिली थी. जिसमें पीड़ित ने बताया था कि एक फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर एक शख्स ने उसके साथ लाखों रुपयों की ठगी की है. तहरीर मिलने के बाद पिथौरागढ़ कोतवाली में धारा 420/120 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. उधर, केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया. जो तब से लेकर अब तक यानी 10 साल से फरार चल रहा था.

वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम पर रखा था. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मामले में फरार आरोपी विकर सिंह को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पंजाब के मोगा में चला रहा था वाहन: पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के बताया कि आरोपी पंजाब में एक निजी संस्थान में चालक का काम कर रहा था. आरोपी का नाम विकर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह है. जो पंजाब के मोगा के बाजीगर बस्ती का रहने वाला है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़: आखिरकार 10 साल से फरार चल रहा आरोपी पिथौरागढ़ पुलिस के हाथ लग गया है. फरार आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने पंजाब से दबोचा है. आरोपी ने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी. इस आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का भी इनाम रखा था. फिलहाल, पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस इस महीने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

लोन दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए: पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक, साल 2013 में पुलिस को एक तहरीर मिली थी. जिसमें पीड़ित ने बताया था कि एक फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर एक शख्स ने उसके साथ लाखों रुपयों की ठगी की है. तहरीर मिलने के बाद पिथौरागढ़ कोतवाली में धारा 420/120 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. उधर, केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया. जो तब से लेकर अब तक यानी 10 साल से फरार चल रहा था.

वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम पर रखा था. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मामले में फरार आरोपी विकर सिंह को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पंजाब के मोगा में चला रहा था वाहन: पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के बताया कि आरोपी पंजाब में एक निजी संस्थान में चालक का काम कर रहा था. आरोपी का नाम विकर सिंह पुत्र चरणजीत सिंह है. जो पंजाब के मोगा के बाजीगर बस्ती का रहने वाला है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.