ETV Bharat / state

नाले में किशोरी का शव मिलने के बाद निकाला मशाल जुलूस, किया प्रदर्शन, कहा- रेप के बाद की गई हत्या - मेरठ किशोरी रेप हत्या

मेरठ में घर से लापता किशोरी का शव नाले (Meerut teenager rape murder) में मिला था. परिवार ने रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया.

े्पिप
्पिेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:36 AM IST

मेरठ : थाना मेडिकल क्षेत्र में जागृविहार के नाले में 13 साल की किशोरी का शव मिला था. घटना 7 फरवरी की है. किशोरी कई दिनों से लापता थी. परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. शनिवार की रात परिजनों और लोगों ने घटना के विरोध में मशाल जुलूस निकाला. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया.

18 दिन पहले गायब हो गई थी किशोरी : इलाके की रहने वाली 13 साल की किशोरी 18 दिन पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों की काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा था. किशोरी के पिता ने थाना मेडिकल में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद 7 फरवरी को किशोरी का शव जागृविहार स्थित नाले में मिला था. परिजनों ने रेप के बाद किशोरी की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हो पाई थी. परिवार ने सवाल उठाया है कि उसके साथ गलत नहीं हुआ तो उसके शव की हालत ऐसी क्यों थी. इसी की शिकायत लेकर किशोरी के पिता और दादी थाना मेडिकल पहुंचे. आरोप है कि वहां थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता कर दी.

पिता बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं : इससे परिवार समेत स्थानीय लोग भी नाराज हो गए. शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंच कर प्रदर्शन किया. थाना मेडिकल प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद शाम को लोगों का गुस्सा भड़क गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किशोरी की तस्वीर लेकर मशाल जुलूस निकाला. पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया. पिता का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उन्हें भरोसा नहीं है. पुलिस गुमराह कर रही है. अगर आरोपियों को पकड़ा नहीं गया तो आंदोलन किया जाएगा. थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह का कहना है परिवार के लोगों से अभद्रता नहीं की गई है. रिपोर्ट के आधार पर परिवार से बातचीत की गई थी लेकिन वे रिपोर्ट को मानने से इनकार कर रहे थे. अगर वो संतुष्ट नही है तो पुलिस अपनी ओर से जांच करेगी.

यह भी पढ़ें : डीएम को धमकाने वाला BDO कार्यमुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय से किया गया अटैच

मेरठ : थाना मेडिकल क्षेत्र में जागृविहार के नाले में 13 साल की किशोरी का शव मिला था. घटना 7 फरवरी की है. किशोरी कई दिनों से लापता थी. परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. शनिवार की रात परिजनों और लोगों ने घटना के विरोध में मशाल जुलूस निकाला. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया.

18 दिन पहले गायब हो गई थी किशोरी : इलाके की रहने वाली 13 साल की किशोरी 18 दिन पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों की काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा था. किशोरी के पिता ने थाना मेडिकल में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद 7 फरवरी को किशोरी का शव जागृविहार स्थित नाले में मिला था. परिजनों ने रेप के बाद किशोरी की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हो पाई थी. परिवार ने सवाल उठाया है कि उसके साथ गलत नहीं हुआ तो उसके शव की हालत ऐसी क्यों थी. इसी की शिकायत लेकर किशोरी के पिता और दादी थाना मेडिकल पहुंचे. आरोप है कि वहां थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता कर दी.

पिता बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं : इससे परिवार समेत स्थानीय लोग भी नाराज हो गए. शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंच कर प्रदर्शन किया. थाना मेडिकल प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद शाम को लोगों का गुस्सा भड़क गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किशोरी की तस्वीर लेकर मशाल जुलूस निकाला. पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत कराया. पिता का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उन्हें भरोसा नहीं है. पुलिस गुमराह कर रही है. अगर आरोपियों को पकड़ा नहीं गया तो आंदोलन किया जाएगा. थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह का कहना है परिवार के लोगों से अभद्रता नहीं की गई है. रिपोर्ट के आधार पर परिवार से बातचीत की गई थी लेकिन वे रिपोर्ट को मानने से इनकार कर रहे थे. अगर वो संतुष्ट नही है तो पुलिस अपनी ओर से जांच करेगी.

यह भी पढ़ें : डीएम को धमकाने वाला BDO कार्यमुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय से किया गया अटैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.