ETV Bharat / state

पिकअप वाहन खाई में गिरा, युवक की मौत, दुल्हन के पिता समेत 7 लोग घायल, मातम में बदली शादी की खुशियां - Nainital road accident

Nainital road accident नैनीताल में एक सड़क हादसे ने शादी की खुशी मातम में बदल दी. यहां गांव के कुछ लोग शादी का सामान लेकर हल्द्वानी से अपने गांव लौट रहे थे. तभी उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया है. इस हादसे में युवती के पिता समेत सात लोग घायल हो गए. वहीं गांव के ही एक युवक की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 3:11 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सोमवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां भीमताल क्षेत्र में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त पिकअप में आठ लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. सभी लोग गांव में होने वाली युवती की शादी के लिए सामान लेने गए थे. इस हादसे में युवती के पिता भी घायल हो गए. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात को हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भीमताल के धारी ब्लॉक में पलड़ा के पास पिकअप खाई में गिर गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को खाई से बाहर निकाला. खाई करीब 100 फीट गहरी थी.

रेस्क्यू किए गए सभी आठ लोगों को पास के हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल होने वाले जगदीश चंद्र की बेटी मनीषा की शादी 13 मार्च होनी है. शादी का सामान लेने के लिए जगदीश चंद्र समेत गांव के कुछ लोग सोमवार 11 मार्च को हल्द्वानी गए थे. खरीदारी करने के बाद सभी हल्द्वानी से अपने गांव हरीनगर सरना लौट रहे थे, तभी शाम को पलड़ा के पास ये हादसा हो गया.

बताया जा रहा है कि हादसा कच्ची और संकरी सड़क पर संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ. हादसा गांव से एक किमी पहले ही हुआ. घायलों का कहना है कि मार्ग पर स्ट्रीट लाइट या रोशनी नहीं होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वहीं, मामले में भीमताल क्षेत्र के सीओ सुमित पांडे ने बताया कि सड़क दुर्घटना के कुछ समय बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गहरी खाई से सात लोगों को घायल अवस्था में निकला, जिनका उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका पंचनामा भर अब पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है.

घायलों की सूची- अरविंद, सुंदर कुमार, हरीश चंद्र (मामूली चोटिल), गिरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार, दीपक कुमार (गंभीर घायल).

मृतक- दीवान राम

पढ़ें--

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सोमवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां भीमताल क्षेत्र में पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे के वक्त पिकअप में आठ लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. सभी लोग गांव में होने वाली युवती की शादी के लिए सामान लेने गए थे. इस हादसे में युवती के पिता भी घायल हो गए. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात को हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भीमताल के धारी ब्लॉक में पलड़ा के पास पिकअप खाई में गिर गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को खाई से बाहर निकाला. खाई करीब 100 फीट गहरी थी.

रेस्क्यू किए गए सभी आठ लोगों को पास के हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल होने वाले जगदीश चंद्र की बेटी मनीषा की शादी 13 मार्च होनी है. शादी का सामान लेने के लिए जगदीश चंद्र समेत गांव के कुछ लोग सोमवार 11 मार्च को हल्द्वानी गए थे. खरीदारी करने के बाद सभी हल्द्वानी से अपने गांव हरीनगर सरना लौट रहे थे, तभी शाम को पलड़ा के पास ये हादसा हो गया.

बताया जा रहा है कि हादसा कच्ची और संकरी सड़क पर संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ. हादसा गांव से एक किमी पहले ही हुआ. घायलों का कहना है कि मार्ग पर स्ट्रीट लाइट या रोशनी नहीं होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

वहीं, मामले में भीमताल क्षेत्र के सीओ सुमित पांडे ने बताया कि सड़क दुर्घटना के कुछ समय बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गहरी खाई से सात लोगों को घायल अवस्था में निकला, जिनका उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका पंचनामा भर अब पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है.

घायलों की सूची- अरविंद, सुंदर कुमार, हरीश चंद्र (मामूली चोटिल), गिरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार, दीपक कुमार (गंभीर घायल).

मृतक- दीवान राम

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.