हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक शर्मनाक सामने वाक्या सामने आया है. पहले तो मनचले ने नाबालिग बच्ची का पीछा किया, फिर उसके सामने आपत्तिजनक हरकतें करने लगा. फिर वो उसके पीछे पड़ गया. मनचले की अश्लील हरकतें देख बच्ची डरकर घर में घुसी और परिजनों को सारी बात बताई.
मनचले की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. उधर, घटना के बाद बच्ची के पिता ने स्थानीय निवर्तमान पार्षद रवि जोशी के साथ थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो घटना रविवार दोपहर 2:10 बजे की निकली. अब पुलिस सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार मनचले युवक की तलाश में जुट गई है.
प्राइवेट पार्ट निकालकर बच्ची का पीछा किया: दरअसल, हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी दोपहर करीब दो बजे बाहर सामान लेने गई थी. जब वो वापस आई तो बहुत डरी हुई थी. उसने बताया कि एक युवक उसके पीछे पड़ गया है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो सारी कहानी सामने आई. सीसीटीवी में दिखा कि आरोपी ने बच्ची का घर तक पीछा किया.
उन्होंने बताया कि वो इस घटना से काफी डर गए थे. इस कारण वो उस समय पुलिस से शिकायत नहीं कर पाए. इसके बाद रात को उन्होंने निवर्तमान पार्षद रवि जोशी को पूरी बात बताई. जिसके बाद रवि जोशी रात में ही पीड़िता के पिता को लेकर थाने गए और मामले में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने रात करीब नौ बजे पुलिस से शिकायत की. अब पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है.
"मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में युवक अश्लील हरकत करता दिख रहा है. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज और आरोपी की फोटो लोगों को दिखाकर पूछताछ व जानकारी निकाली जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -नितिन लोहानी, सीओ
ये भी पढ़ें-
- लमगड़ा में किशोरी का रेप कर हुआ फरार, हल्द्वानी से आरोपी युवक गिरफ्तार
- बनबसा में दलित किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी नैनीताल से गिरफ्तार
- नाबालिग दिव्यांग किशोरी से 'हैवानियत', दरिंदे ने लूटी अस्मत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सोफी मलिक ने राहुल बनकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, शारीरिक संबंध बनाए, दोस्तों से भी रेप कराने का आरोप