ETV Bharat / state

निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में आपत्तिजनक नारेबाजी, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कानपुर के सचेंडी स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज (engineering college hostel sloganeering) के हॉस्टल में छात्रों ने आपत्तिजक बयानबाजी की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्े
पिे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 9:04 AM IST

हॉस्टल का वीडियो सामने आया है.

कानपुर : सचेंडी थाना क्षेत्र में स्थिति एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों द्वारा धार्मिक नारों के साथ धर्म विशेष पर आपत्तिजनक नारेबाजी करने का मामला सामने आया है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

सचेंडी थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि इलाके में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज है. कॉलेज के हॉस्टल में छात्र रहते हैं. रात में किसी समय कुछ छात्रों ने पहले धार्मिक नारे लगाए. इसके बाद धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की. कॉलेज प्रशासन ने खबर लगते ही तुरंत छात्रों को डांट-फटकार लगाकर शांत करा दिया. इसी बीच किसी ने घटना के समय रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

थाना प्रभारी सचेंडी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद हॉस्टल में कॉलेज प्रशासन की तरफ से वार्डन पहुंचे थे. वह छात्रों को डांटते और हिदायत देते नजर आ रहे हैं. मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस मामले की जांच चल ही है. आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?

किसी के पिता बस कंडक्टर तो कोई करता है खेती, यूपी पीसीएस में सफलता हासिल कर बढ़ाया मान, बोले- कभी निराश न हों

हॉस्टल का वीडियो सामने आया है.

कानपुर : सचेंडी थाना क्षेत्र में स्थिति एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों द्वारा धार्मिक नारों के साथ धर्म विशेष पर आपत्तिजनक नारेबाजी करने का मामला सामने आया है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

सचेंडी थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि इलाके में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज है. कॉलेज के हॉस्टल में छात्र रहते हैं. रात में किसी समय कुछ छात्रों ने पहले धार्मिक नारे लगाए. इसके बाद धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की. कॉलेज प्रशासन ने खबर लगते ही तुरंत छात्रों को डांट-फटकार लगाकर शांत करा दिया. इसी बीच किसी ने घटना के समय रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

थाना प्रभारी सचेंडी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद हॉस्टल में कॉलेज प्रशासन की तरफ से वार्डन पहुंचे थे. वह छात्रों को डांटते और हिदायत देते नजर आ रहे हैं. मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस मामले की जांच चल ही है. आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?

किसी के पिता बस कंडक्टर तो कोई करता है खेती, यूपी पीसीएस में सफलता हासिल कर बढ़ाया मान, बोले- कभी निराश न हों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.