कानपुर : सचेंडी थाना क्षेत्र में स्थिति एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों द्वारा धार्मिक नारों के साथ धर्म विशेष पर आपत्तिजनक नारेबाजी करने का मामला सामने आया है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
सचेंडी थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि इलाके में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज है. कॉलेज के हॉस्टल में छात्र रहते हैं. रात में किसी समय कुछ छात्रों ने पहले धार्मिक नारे लगाए. इसके बाद धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की. कॉलेज प्रशासन ने खबर लगते ही तुरंत छात्रों को डांट-फटकार लगाकर शांत करा दिया. इसी बीच किसी ने घटना के समय रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
थाना प्रभारी सचेंडी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद हॉस्टल में कॉलेज प्रशासन की तरफ से वार्डन पहुंचे थे. वह छात्रों को डांटते और हिदायत देते नजर आ रहे हैं. मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस मामले की जांच चल ही है. आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?