हाथरस: हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में पड़ोसियों ने एक महिला को बुरी तरह से पीटा. महिला का आरोप है कि पीटने वालों में महिला और चार पुरुष शामिल थे. उसने यह भी बताया कि उसे निर्वस्त्र करके पीटा गया. उसका आरोप है कि वह अलग बिरादरी की है, इसलिए वहां के लोग चाहते हैं कि वह यहां से चली जाए. आठ दिन बाद पुलिस ने महिला की शिकायत का संज्ञान लिया और उसका डॉक्टरी परीक्षण भी कराया.
पीड़िता ने बताया कि उनका कोई खास विवाद नहीं है. छोटा सा नाली व कचरे का विवाद था. इसी विवाद को लेकर लोगों ने उसके कपड़े उतार कर बुरी तरह पीटा. अभद्रता तो रोजाना ही करते हैं. उसने बताया कि वह विधवा है उसकी दिव्यांग बेटी है. इस कारण यह लोग उस पर हावी होकर उसे यहां से भगाना चाहते हैं. उसे यहां रहते दो साल हो गए. डेढ़ साल से लोगों ने उसे परेशान कर रखा है.
पीड़िता ने बताया है कि वह थाने भी गई थी. लेकिन, उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब जब ट्वीट किया है तो आज 8 दिन बाद डॉक्टरी परीक्षण हुआ है, जबकि उसके साथ 28 जनवरी को मारपीट की घटना हुई थी. महिला प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका है. महिला की मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद आज पुलिस ने महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया है. महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं. इस मामले में सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि महिला का पड़ोसियों से आपसी झगड़ा है. यह महिला शिकायत करने घटना के तीन दिन बाद थाना पहुंची थी. उसके बाद फिर स्कूल जाने लगी. आज जब थाने पहुंची तो तुरंत मुकदमा लिखकर डॉक्टरी परीक्षण कराया गया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ ट्रिपल मर्डर : 70 साल का हत्यारोपी लल्लन और बेटा फराज गिरफ्तार, सरेंडर करने की फिराक में थे