बरेली : लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक चलती कार आग का गोला बन गई. कार चला रहे बैंककर्मी और उनके साथी ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल गई. कार से एक गौवंश टकरा गया. इसके बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ देर के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी रुकी रही.
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शांति विहार के रहने वाले रविकांत बड़ौदा बैंक में कैशियर हैं. वह फरीदपुर की ब्रांच में तैनात हैं. रविकांत गुरुवार को अपने एक साथी अंकित कुमार के साथ बरेली शहर से फरीदपुर बैंक शाखा में जा रहे थे. इस दौरान बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर उनकी कार एक ट्रक के पीछे चल रही थी. इस दौरान अचानक एक गौवंश उनकी कार के सामने आ गया. उससे टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली. इसके बाद आग लग गई. आग लगते ही रविकांत ने सतर्कता दिखाते हुए कार को सड़क के किनारे रोक दी.
कार के रुकते ही रविकांत और अंकित तेजी से कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकल आए. उनके बाहर आते ही कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. घटना के बाद कुछ देर तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रुकी रही. बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि चलती कार में आग लग गई थी. कार सवार सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में 30 साल बाद पूजा शुरू, कमिश्नर-डीएम की मौजूदगी में उतारी गई आरती
क्या है ज्ञानवापी के तहखाने का राज, किसका है मालिकाना हक, पढ़िए डिटेल, देखिए अंदर की तस्वीरें