लखनऊ : मुशीर और हुस्न बानो की शादी की 24वीं सालगिरह पर पूरिवार समेत रिश्तेदार भी काफी खुश थे. चंद घटे पहले जिस घर की दीवारें खुशनुमा पलों की साक्षी बनीं, वही सिलेंडर धमाके में जमींदोज हो गईं. मलबे में लोगों की सिसकियां दब गईं. एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत ने इलाके के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया. जिस घर में हमेशा चहल-पहल रहती थी वहां अब मातमी सन्नाटा है. छोटे-बड़े कुल मिलाकर 20 लोगों की हंसी-खुशी से आबाद रहने वाला घर अब भयानक हादसे की दास्तां कह रहा है.
काकोरी के हाता हजरत साहब वार्ड में मंगलवार की रात में शॉर्ट सर्किट से हुए सिलेंडर विस्फोट में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्न बानो समेत परिवार के 3 बच्चे हुमा, हिबा और रइया की जलकर मौत हो गई. इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार मुशीर के दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में जरदोजी का कारखाना था. इसके अलाला घर में पटाखे बनाने का भी काम होता था. इसके लिए घर में बारूद भी रखा था. घर में आग लगने के बाद आग बारूद तक पहुंच गई. इसी से दो सिलेंडर धमाके के साथ फट गए.
हालांकि बारूद को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अगर इसे सच माना जाय तो घटना के लिए परिवार की लापरवाहियों को भी जिम्मेदार माना जा सकता है. खासकर तब जब घर में छोटे-छोटे बच्चे रहते हों, ऐसे में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर भी सवाल उठना लाजिमी है.
लोगों का कहना है कि मुशीर के घर पर मुशीर के अलावा उनके चार भाई, 1 बहनोई का परिवार रहता था. मंगलवार को मुशीर की शादी की 24वीं वर्षगांठ थी. सब लोग इसकी खुशियां मना रहे थे. इस दौरान तेज धमाके से पूरा इलाका दहल गया. रात के वक्त घर में सो रहे लोग उठ गए.
कुछ ही देर में मुशीर के घर के बाहर भीड़ जुट गई. हादसे के वक्त परिवार के आठ लोग अनम, इंशा, लकब, मुशीर, हुस्ना बानो, राइया, हुमा और हिबा एक ही कमरे में मौजूद थे. मुशीर के बहनोई अजमद दूसरे कमरे में थे. धमाके की आवाज सुन वह लोगों को बचाने के लिए पहुंचे तो वह भी झुलस गए.
मुशीर अली के मकान में उनके परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर 20 लोग रहते थे. मुशीर के मकान में 4 भाइयो मुशीर, पप्पू, बब्लू, बब्ली व 1 बहनोई का परिवार रहता था. स्थानीय लोगो की माने तो मुशीर के घर में पटाखों का काम कई वर्षों से होता था. इसके अलावा जरदोजी के काम से भी परिवार का गुजारा होता था. सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है.
उन्होंने बताया कि गैस सिलिंडरों के परखचे उड़ गए थे. उसके टुकड़े कई जगह बिखरे थे. आशंका है कि आग या तो शॉर्ट-सर्किट के चलते लगी थी या गैस सिलिंडर में लीकेज से हादसा हुआ. फिलहाल अभी इसकी जांच की जा रही है. वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के समुचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, 3 बच्चों समेत 5 की जलकर मौत, 4 गंभीर