ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में एलएलबी के छात्र ने दी जान, पुलिस वजह तलाशने में जुटी - firozabad crime news

फिरोजाबाद में एलएलबी के छात्र ने जान दे दी. अभी तक छात्र के जान देने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

्िे
्ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:33 AM IST

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शुक्रवार की रात एलएलबी के स्टूडेंट ने जान दे दी. मृतक गाजियाबाद जनपद का रहने वाला था और यहां किराए के एक मकान में कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र का शव कमरे के अंदर मिला. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. छात्र ने खुदकुशी क्यों की पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है.


घटना फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद शहर के मोहल्ला खेड़ा की है जहां पर गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र निवासी रितिक यादव पुत्र स्वर्गीय मनोज यादव किराए पर कमरा लेकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. रितिक यादव ने 4 फरवरी को यहां कमरा किराए पर लिया था. शुक्रवार को जब पूरे दिन कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक राजीव यादव ने रात को कमरे में झांककर देखा तो रितिक का शव नजर आया.


मकान मालिक राजीव यादव ने घटना की जानकारी थाना शिकोहाबाद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. साथ ही घटना के संबंध में परिजनों को भी सूचित किया. घटना संबंध में शिकोहाबाद के सीओ प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है की रितिक ने खुदकुशी क्यों की है इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये 'श्रवण कुमार', VIDEO

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शुक्रवार की रात एलएलबी के स्टूडेंट ने जान दे दी. मृतक गाजियाबाद जनपद का रहने वाला था और यहां किराए के एक मकान में कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र का शव कमरे के अंदर मिला. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. छात्र ने खुदकुशी क्यों की पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है.


घटना फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद शहर के मोहल्ला खेड़ा की है जहां पर गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र निवासी रितिक यादव पुत्र स्वर्गीय मनोज यादव किराए पर कमरा लेकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. रितिक यादव ने 4 फरवरी को यहां कमरा किराए पर लिया था. शुक्रवार को जब पूरे दिन कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक राजीव यादव ने रात को कमरे में झांककर देखा तो रितिक का शव नजर आया.


मकान मालिक राजीव यादव ने घटना की जानकारी थाना शिकोहाबाद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. साथ ही घटना के संबंध में परिजनों को भी सूचित किया. घटना संबंध में शिकोहाबाद के सीओ प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है की रितिक ने खुदकुशी क्यों की है इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये 'श्रवण कुमार', VIDEO

ये भी पढ़ेंः गब्बर सिंह समझ लो...पर मंत्री ओपी राजभर की सफाई खलनायक नहीं हू, सवाल पर भड़ककर बोले-'अखिलेश के एजेंट हो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.