मसूरी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मसूरी में पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 55 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई हैं. वहीं, मसूरी पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स शराब तस्करी कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम क्यारकुली के एक निजी होटल में पहुंची. जहां एक आरोपी महेंद्र सिंह को 55 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले आई. वहीं, आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम महेंद्र सिंह पुत्र स्व. धर्म सिंह (उम्र 47 वर्ष) हैं. जो मसूरी के क्यारकुली भट्टा का रहने वाला है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड को आगामी 2025 तक ड्रग्स फ्री किए जाने की परिकल्पना को साकार के लिए भी पुलिस काम कर रही है.
बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन कहीं न कहीं से नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा नशे के कारोबार भी खूब फल फूल रहा है. ऐसे में इस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है. हालांकि, पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-