हरदोई : जिले में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.
एसपी केशवचन्द गोस्वामी के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. एसपी ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम थाना प्रभारी व स्वाट टीम शनिवार की रात 11 बजे कन्नौज मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक कार तेजी से आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी.
पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. बेफरिया नहर पुल के पास अपने को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम अभिनव कटियार उर्फ सन्नी (33वर्ष ) पुत्र राम निवास है. वह कुटरा थाना कोतवाली फतेहगढ़ जिला फर्रखाबाद का रहने वाला है.
बदमाश ने हरदोई में भी कई चोरी की घटनाएं स्वीकार कीं. बदमाश के खिलाफ शाहजहांपुर, उन्नाव आदि जिलों में 8 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के पास से तमंचा 315 बोर, कारतूस, खोखा और कार बरामद की गईं. अभिनव के अन्य साथियों की भी तलाश पुलिस कर रही है.
मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी कल्याण सिंह व आशीष विष्वकर्मा भी मामूली रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक केशवचन्द गोस्वामी ने मेडिकल कालेज पहुंचकर जानकारी ली. एसपी ने बताया कि आरोपी अंतर्जनपदीय चोर गैंग का सदस्य है.
यह भी पढ़ें : BHU में फिर तोड़फोड़-हंगामा; हादसे में युवक की मौत पर बवाल, वीसी कार्यालय पर पथराव