रामपुर: कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े माल गोदाम के चौराहे पर ज्वेलर्स की कार से ज्वेलरी से भरा बैग चोरी हो गया. दिनदहाड़े हुई चोरी से माल गोदाम के चौराहे पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसकी सूचना ज्वेलर्स ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ज्वेलर्स से घटना की जानकारी ली. इसके बाद दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. हालांकि, ज्वेलर्स ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि बैग में कितना गोल्ड और कितना सिल्वर था.
शहर कोतवाली के मोहल्ला राजद्वारा निवासी राकेश कुमार रस्तोगी की ज्वेलरी की दुकान थाना शहजाद नगर में है. वह कार से घर से सुबह दुकान के लिए निकले थे. उनके साथ उनका भाई मुकेश रस्तोगी और बेटा नितिन रस्तोगी भी थे. जैसे ही माल गोदाम के चौराहे पर पहुंचे एक शख्स आता है और कहता है कि आपकी गाड़ी से मोबिल ऑयल गिर रहा है. फिर कुछ आगे बढ़े तो दूसरे शख्स ने कहा कि आपकी गाड़ी से मोबिल ऑयल गिर रहा है. इसके बाद जैसे ही गाड़ी रोककर राकेश कुमार रस्तोगी ने बोनट खोला, इसी दौरान दो व्यक्ति आए और कार में रखा ज्वेलरी से बैग लेकर फरार हो गए.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि एक ज्वेलर्स अपने घर से कार में दुकान जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनको कुछ अज्ञात युवकों ने मोबिल टपकने की बात कही. इसके बाद जैसे ही उन्होंने कार रोककर बोनट चेक किया तो अज्ञात दो युवक कार में रखा ज्वेलरी से बैग लेकर फरार हो गए. बैग में कितना सामान था, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा, पहली पाली का पेपर खत्म, मऊ और आगरा में पकड़ा गया गैंग
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होमगार्ड ने अधिवक्ता को मारा थप्पड़, वकीलों ने किया हंगामा