अलीगढ़ : थाना बन्ना देवी क्षेत्र के शहंशाह तिराहे पर भाजपा नेताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग को हटा दिया. इसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की. जमकर अपशब्द भी कहे. पुलिस से बदसलूकी का एक वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना बन्ना देवी पुलिस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों से अभद्रता : क्षेत्राधिकारी द्वितीय आरके सिसौदिया ने बताया कि बन्ना देवी क्षेत्र के शहंशाह तिराहे पर पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद थी. इस दौरान भाजपा नेता ने पुलिस कर्मियों के साथ झगड़ना शुरू कर दिया. भाजपा नेता ने अन्य साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश को जमकर गालियां भी दीं. भाजपा नेता अपने साथियों के साथ एक तरह से पुलिस के वहां से भगाते हुए नजर आए.
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : क्षेत्राधिकारी द्वितीय आरके सिसोदिया ने बताया कि बन्ना देवी क्षेत्र के शहंशाह तिराहे पर रविवार रात लगभग 10:30 बजे ड्यूटी के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों से अभद्रता का वीडियो सामने आया है. वीडियो का अवलोकन करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो में गाली देने वाले भाजपा नेता पहले भी पुलिस से अभद्र व्यवहार कर चुके हैं. पहले भी उस पर मुकदमा दर्ज हो चुका है.
यह भी पढ़ें : शादी में गर्म रोटी न मिलने पर हलवाई पर तानी बंदूक, कुर्सियां तोड़ीं, जमकर मारपीट, बिना दुल्हन के लौटी बारात