ETV Bharat / state

दहेज के लिए पत्नी को मौत की नींद सुलाने वाला पति गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार - Husband killing wife for dowry

Husband killing wife for dowry लक्सर में पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. आरोपी शादी में मिले दहेज से खुश नहीं था. जिससे वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 9:07 PM IST

लक्सर: पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. दरअसल, आरोपी पति ने दहेज के लिए 16 फरवरी 2024 को अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था.

मामले के अनुसार, मृतका के पिता संतराम निवासी दल्लावाल थाना खानपुर ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी लक्सर कोतवाली क्षेत्र गांंव रामपुर रायघटी निवासी चमन के साथ की थी. क्षमता के अनुसार दहेज का सारा सामान दिया था. लेकिन चमन (मृतका का पति) इतने में खुश नहीं था. जिसके चलते वह उनकी बेटी को प्रताड़ित करता रहता था. 16 फरवरी (शुक्रवार) को पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर झगड़ा हुआ था. तभी क्रोध में आकर चमन ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने पिता द्वारा तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि दहेज के खातिर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. उन्होंने बताया कि दहेज हत्या जैसे अपराध पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश उच्च अधिकारियों से मिले थे. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:

लक्सर: पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. दरअसल, आरोपी पति ने दहेज के लिए 16 फरवरी 2024 को अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था.

मामले के अनुसार, मृतका के पिता संतराम निवासी दल्लावाल थाना खानपुर ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी लक्सर कोतवाली क्षेत्र गांंव रामपुर रायघटी निवासी चमन के साथ की थी. क्षमता के अनुसार दहेज का सारा सामान दिया था. लेकिन चमन (मृतका का पति) इतने में खुश नहीं था. जिसके चलते वह उनकी बेटी को प्रताड़ित करता रहता था. 16 फरवरी (शुक्रवार) को पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर झगड़ा हुआ था. तभी क्रोध में आकर चमन ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने पिता द्वारा तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि दहेज के खातिर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. उन्होंने बताया कि दहेज हत्या जैसे अपराध पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश उच्च अधिकारियों से मिले थे. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.