ETV Bharat / state

शराब पिलाकर युवती से किया गया रेप का प्रयास, महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - attempting to rape a girl Haldwani - ATTEMPTING TO RAPE A GIRL HALDWANI

उत्तराखंड के हल्द्वानी से रेप के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमजे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 10:04 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में रिश्तेदारों ने शराब पिलाकर युवती से रेप करने का प्रयास किया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामले जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता मूल रूप से नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी महिला रिश्तेदार ने उसे दुग्ध संघ में ट्रेनिंग की बात कहकर अपने घर बुलाया था, लेकिन जब युवती आरोपी महिला के घर पहुंची तो उसने कहा कि किसी कारण से ट्रेनिंग रद्द हो गई थी.

इसके बाद आठ जून को महिला अपने दो दोस्त भास्कर, प्रशांत और पीड़िता के साथ घूमने गई. आरोप है कि यहां एक रेस्टोरेंट में उन्होंने खाना खाया, जहां आरोपियों ने उसे झूठ बोलकर कोल्ड ड्रिंक के नाम पर शराब पिलाई. रेस्टोरेंट से लौटने के बाद सभी एक कमरे में सो गए.

आरोप है कि रात को भास्कर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता ने जब आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो उसने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई और किसी को कुछ बताने पर जाने से मारने की धमकी दी.

पीड़िता ने अगले दिन घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता ने महिला सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ ताहिर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 354, 354क, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पढ़ें--

अपने ने ही दिया धोखा, घर ले जाकर लूटी नाबालिग किशोरी की इज्जत, मुंह खोलने पर दी जान से मारन की धमकी

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में रिश्तेदारों ने शराब पिलाकर युवती से रेप करने का प्रयास किया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामले जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता मूल रूप से नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी महिला रिश्तेदार ने उसे दुग्ध संघ में ट्रेनिंग की बात कहकर अपने घर बुलाया था, लेकिन जब युवती आरोपी महिला के घर पहुंची तो उसने कहा कि किसी कारण से ट्रेनिंग रद्द हो गई थी.

इसके बाद आठ जून को महिला अपने दो दोस्त भास्कर, प्रशांत और पीड़िता के साथ घूमने गई. आरोप है कि यहां एक रेस्टोरेंट में उन्होंने खाना खाया, जहां आरोपियों ने उसे झूठ बोलकर कोल्ड ड्रिंक के नाम पर शराब पिलाई. रेस्टोरेंट से लौटने के बाद सभी एक कमरे में सो गए.

आरोप है कि रात को भास्कर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता ने जब आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो उसने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई और किसी को कुछ बताने पर जाने से मारने की धमकी दी.

पीड़िता ने अगले दिन घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता ने महिला सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ ताहिर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 354, 354क, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पढ़ें--

अपने ने ही दिया धोखा, घर ले जाकर लूटी नाबालिग किशोरी की इज्जत, मुंह खोलने पर दी जान से मारन की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.