ETV Bharat / state

बलिया मे युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी पिता और पुत्र गिरफ्तार - Ballia Crime News

बलिया मे युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

े्ि
्िु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 12:49 PM IST

बलियाः दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात एक युवक ने घर मे युवती को बुलाकर गोली मार दी. इसके बाद वह शव छोड़कर फरार हो गया. सुबह लोगों को इसकी सूचना हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि एक गांव निवासी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को सूर्य प्रताप सिंह, पिता देवेन्द्र नाथ सिंह व माता सुनीता सिंह ने अपने घर बुलाया. घर पर सूर्य प्रताप सिंह ने उसके सीने में गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पूछताछ के लिए पुलिस ने देवेंद्र नाथ सिंह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को युवती की डायरी का एक पन्ना मिला है. इसमें युवती की ओर से ब्लैकमेलिंग, शारीरिक शोषण व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. वहीं, आरोपी द्वारा मोबाइल पर अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया है.


पुलिस ने चैट के स्क्रीनशॉट, मोबाइल व डायरी का पन्ना कब्जे में ले लिया है. पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

बलियाः दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात एक युवक ने घर मे युवती को बुलाकर गोली मार दी. इसके बाद वह शव छोड़कर फरार हो गया. सुबह लोगों को इसकी सूचना हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि एक गांव निवासी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को सूर्य प्रताप सिंह, पिता देवेन्द्र नाथ सिंह व माता सुनीता सिंह ने अपने घर बुलाया. घर पर सूर्य प्रताप सिंह ने उसके सीने में गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पूछताछ के लिए पुलिस ने देवेंद्र नाथ सिंह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को युवती की डायरी का एक पन्ना मिला है. इसमें युवती की ओर से ब्लैकमेलिंग, शारीरिक शोषण व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. वहीं, आरोपी द्वारा मोबाइल पर अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया है.


पुलिस ने चैट के स्क्रीनशॉट, मोबाइल व डायरी का पन्ना कब्जे में ले लिया है. पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; अनुष्ठान का पांचवां दिन LIVE, कश्मीर के मुसलमानों ने दिया केसर, तिरुपति बालाजी से आ रहा 3 टन लड्डू

ये भी पढे़ंः ज्ञानवापी परिसर में कड़ी सुरक्षा में हो रही वजूखाने की सफाई, कर्मियों के अलावा अन्य किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.