बेरीनाग: क्षेत्र के SBI बैंक स्थित एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर पूर्व सैनिक के साथ ठगी होने का मामला सामने आया है. ठग ने बुजुर्ग के खाते से 40000 की धनराशि निकाल ली है. बुजुर्ग को ठगी का पता, तब चला जब बैंक कर्मियों द्वारा उसके एटीएम कार्ड और खाते की जानकारी दी गई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस समय -समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से एटीएम का पिन कोड और बैंक से जुड़ी जानकारियां किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करने की अपील करती रहती है.
आरोपी ने मदद के बहाने पूर्व सैनिक के साथ की ठगी: पूर्व सैनिक प्रवीण सिंह ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह हर माह की तरह पेंशन लेने के लिए एसबीआई बेरीनाग गए थे. इसी बीच वह बैंक स्थित एटीएम से धनराशि निकालने लगे तो, धनराशि नहीं निकली, तभी पास में मौजूद एक युवक ने मदद करने की बात कही. जिससे बुजुर्ग ने अपना एटीएम कार्ड उसे सौंप दिया और पिनकोड भी बता दिया.
मामले की जांच के लिए गाठित हुई टीम: इसके बाद ठग ने बुजुर्ग को बाहर खड़ा होने को कहा और बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल लिया. आज सुबह बुजुर्ग बेरीनाग स्थित एसबीआई की शाखा पहुंचे और बैंक कर्मियों को एटीएम काम नहीं करने की जानकारी दी. जिसके बाद बैंक द्वारा 6 फरवरी को 40 हजार की धनराशि निकालने की बात कही गई. पुलिस ने बताया कि पूर्व सैनिक प्रवीण सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एटीएम से धनराशि निकालने की तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-