ETV Bharat / state

गैस गीजर से महिला टीचर की मौत, 3 महीने पहले बिहार शिक्षक भर्ती में हुआ था चयन

कानपुर में महिला टीचर की गैस गीजर के कारण मौत (Death of Female Teacher in Kanpur) हो गई. वह एक शादी से आने के बाद बाथरूम गई थी. लेकिन, बाहर नहीं निकली. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह अंदर अचेत पड़ी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 10:41 PM IST

कानपुर: जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गैस गीजर से एक महिला शिक्षक की मौत हो गई. काफी समय तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने गेट खटखटाया. अंदर से किसी तरह की कोई आवाज न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला का 3 महीने पहले बिहार शिक्षक भर्ती में चयन हुआ था.

रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशवपुरम आवास विकास में रहने वाले संतोष यादव का ट्रक बॉडी बनाने का कारखाना है. संतोष ने बताया कि उनकी बेटी अमिता यादव का बीते 3 महीने पहले ही बिहार की शिक्षक भर्ती में चयन हुआ था. वह उन्नाव के रघुवीर खेड़ा में रहने वाली अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिन की छुट्टी पर घर आई थी. उन्होंने बताया कि शादी से लौटने के बाद वह 16 फरवरी शाम को नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. काफी देर तक बाथरूम से किसी भी प्रकार की कोई आहट न होने पर मौके पर मौजूद उसकी मां ललिता ने कई बार उसे आवाज दी.

हालांकि, आवाज देने के बावजूद भी अंदर से किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद ललिता ने उनको इसकी जानकारी दी. परिवार के लोगों ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो अमिता बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां रविवार देर रात अमिता ने दम तोड़ दिया. वहीं, बेटी की मौत की बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस ने महिला शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: मिड डे मील खाने के बाद 16 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 11 की हालत गंभीर

कानपुर: जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गैस गीजर से एक महिला शिक्षक की मौत हो गई. काफी समय तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने गेट खटखटाया. अंदर से किसी तरह की कोई आवाज न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला का 3 महीने पहले बिहार शिक्षक भर्ती में चयन हुआ था.

रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशवपुरम आवास विकास में रहने वाले संतोष यादव का ट्रक बॉडी बनाने का कारखाना है. संतोष ने बताया कि उनकी बेटी अमिता यादव का बीते 3 महीने पहले ही बिहार की शिक्षक भर्ती में चयन हुआ था. वह उन्नाव के रघुवीर खेड़ा में रहने वाली अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिन की छुट्टी पर घर आई थी. उन्होंने बताया कि शादी से लौटने के बाद वह 16 फरवरी शाम को नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. काफी देर तक बाथरूम से किसी भी प्रकार की कोई आहट न होने पर मौके पर मौजूद उसकी मां ललिता ने कई बार उसे आवाज दी.

हालांकि, आवाज देने के बावजूद भी अंदर से किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद ललिता ने उनको इसकी जानकारी दी. परिवार के लोगों ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो अमिता बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां रविवार देर रात अमिता ने दम तोड़ दिया. वहीं, बेटी की मौत की बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस ने महिला शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: मिड डे मील खाने के बाद 16 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 11 की हालत गंभीर

Last Updated : Feb 19, 2024, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.