ETV Bharat / state

गंदे पापा: स्कूल में गुड-बैड टच सिखा रही थी टीचर, बच्ची बोली- डैडी, दो साल से ऐसा ही कर रहे - ghazipur crime news

गाजीपुर में बेटी से पिता दो साल से गंदी हरकत कर रहा था. इसका खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ोे्ि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 12:18 PM IST

गाजीपुर: जमानिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला शख्स अपने ही बेटी के साथ दो साल से दुष्कर्म कर रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले का पता तब चला जब बेटी स्कूल में गुड और बैड टच सीखी. बेटी ने सहेली से इसका जिक्र किया कि उसका पिता दो साल से उसे बैड टच कर रहा है. साथ ही धमकी देते है कि किसी को बताओगी तो मार देंगे. प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. चाइल्ड लाइन की टीम ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


दरअसल, जब स्कूल में टीचर गुड और बैड टच के बारे में सिखा रहे थे. इसके बाद क्लास में पांच साल की छात्रा ने अपनी सहेलियों से यह बताई और पिता द्वारा बैड टच करने का जिक्र किया. इसके बाद टीचर को यह शिकायत लिखकर दे दी. शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक से इसे साझा किया तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम भी पहुंच गई.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो साल से नाबालिग बेटी के साथ घिनौना कृत्य करने वाले पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बेटी का मेडिकल कराया जा रहा है. बेटी के मुताबिक शिवरात्रि के दिन जब मां जब पूजा करने गई थी पिता ने उसके साथ गंदा काम किया था. साथ ही धमकी दी थी कि किसी को बताओगी तो मार देंगे. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.


बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में ये बताएं

  • गुड टच- अगर कोई सिर पर हाथ फेरे, बाल खिलाए या गाल खींचे तो इसे गुड टच कहते हैं.
  • बैड टच- अगर कोई सिर के नीचे हाथ फेरे और शरीर के ऐसे हिस्सों को छुए जिससे कम्फ़र्टेबल न लगे तो उसे बैड टच कहते हैं.

अब इसे थोड़ा डिटेल में ऐसे समझिए

गुड टच: अगर किसी के छूने या टच करने से आपको बुरा फील नहीं होता है, बल्कि प्यार या दुलार महसूस होता है तो इसे यह गुड टच माना जाता है। इसे आप अपने परिजनों जैसे मां, पिता, बड़ी बहन, भाई, दादा-दादी के टच से समझ सकते हैं.

बैड टच: कोई इंसान, पड़ोसी या रिश्तेदार जब इस तरह से छूता है कि आप उससे असहज हो जाते हो, यानि उस व्यक्ति का छूना आपको अच्छा नहीं लगता है तो यह बैड टच कहा जाएगा। वहीं, अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट्स को छूने का प्रयास करता या छूटा है तो यह भी बैड टच ही माना जाएगा। इसी तरह से अगर किसी से टच करने से आप असहज हो जाते हैं और वह व्यक्ति कहता है की इसके बारे में किसी को बताना मत तो स्पष्ट है की उसका इरादा सही नहीं है और इसे भी गलत तरीके से छूना समझा जाएगा।

ये भी पढे़ंः जिस रामगढ़ ताल पर CM योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली, उसे तस्वीरों में देखिए; कसम से! मुंबई के बीच जैसा नजारा मिलेगा

ये भी पढ़ेंः अब कैंसिलेशन या ट्रेन टिकट न बुक होने पर एक घंटे में खाते में आएगा पैसा, हफ्तेभर का इंतजार खत्म

गाजीपुर: जमानिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला शख्स अपने ही बेटी के साथ दो साल से दुष्कर्म कर रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले का पता तब चला जब बेटी स्कूल में गुड और बैड टच सीखी. बेटी ने सहेली से इसका जिक्र किया कि उसका पिता दो साल से उसे बैड टच कर रहा है. साथ ही धमकी देते है कि किसी को बताओगी तो मार देंगे. प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. चाइल्ड लाइन की टीम ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


दरअसल, जब स्कूल में टीचर गुड और बैड टच के बारे में सिखा रहे थे. इसके बाद क्लास में पांच साल की छात्रा ने अपनी सहेलियों से यह बताई और पिता द्वारा बैड टच करने का जिक्र किया. इसके बाद टीचर को यह शिकायत लिखकर दे दी. शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक से इसे साझा किया तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम भी पहुंच गई.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो साल से नाबालिग बेटी के साथ घिनौना कृत्य करने वाले पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बेटी का मेडिकल कराया जा रहा है. बेटी के मुताबिक शिवरात्रि के दिन जब मां जब पूजा करने गई थी पिता ने उसके साथ गंदा काम किया था. साथ ही धमकी दी थी कि किसी को बताओगी तो मार देंगे. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.


बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में ये बताएं

  • गुड टच- अगर कोई सिर पर हाथ फेरे, बाल खिलाए या गाल खींचे तो इसे गुड टच कहते हैं.
  • बैड टच- अगर कोई सिर के नीचे हाथ फेरे और शरीर के ऐसे हिस्सों को छुए जिससे कम्फ़र्टेबल न लगे तो उसे बैड टच कहते हैं.

अब इसे थोड़ा डिटेल में ऐसे समझिए

गुड टच: अगर किसी के छूने या टच करने से आपको बुरा फील नहीं होता है, बल्कि प्यार या दुलार महसूस होता है तो इसे यह गुड टच माना जाता है। इसे आप अपने परिजनों जैसे मां, पिता, बड़ी बहन, भाई, दादा-दादी के टच से समझ सकते हैं.

बैड टच: कोई इंसान, पड़ोसी या रिश्तेदार जब इस तरह से छूता है कि आप उससे असहज हो जाते हो, यानि उस व्यक्ति का छूना आपको अच्छा नहीं लगता है तो यह बैड टच कहा जाएगा। वहीं, अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके प्राइवेट पार्ट्स को छूने का प्रयास करता या छूटा है तो यह भी बैड टच ही माना जाएगा। इसी तरह से अगर किसी से टच करने से आप असहज हो जाते हैं और वह व्यक्ति कहता है की इसके बारे में किसी को बताना मत तो स्पष्ट है की उसका इरादा सही नहीं है और इसे भी गलत तरीके से छूना समझा जाएगा।

ये भी पढे़ंः जिस रामगढ़ ताल पर CM योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली, उसे तस्वीरों में देखिए; कसम से! मुंबई के बीच जैसा नजारा मिलेगा

ये भी पढ़ेंः अब कैंसिलेशन या ट्रेन टिकट न बुक होने पर एक घंटे में खाते में आएगा पैसा, हफ्तेभर का इंतजार खत्म

Last Updated : Mar 15, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.