लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में उधार दी गई रकम वापस मांगने गए बाप और बेटे पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में शुरू कर दी है.
उधार दी गई रकम वापस मांगने गए बाप-बेटे पर हमला: लक्सर के बसेड़ी गांव निवासी शख्स ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी आरोपी ने उससे 50 हजार रुपए उधार लिए थे. कई बार रकम वापस मांगने पर वो पहले तो तरह-तरह की बहानेबाजी करता रहा, लेकिन फिर जान आरोपी ने शख्स को उधार दी गई रकम लेने के लिए अपने घर बुलाया.
आरोपियों ने लाठी डंडों और लोहे की रॉड से किया हमला: आरोप है कि जब शख्स अपने बेटे के साथ उसके घर पहुंचा तो आरोपी और उसके भाइयों ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी. जिसका विरोध करने पर उन पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. उनके शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह से उन्हें आरोपियों से बचाया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि उधार दी गई रकम वापस मांगने गए बाप-बेटे पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया है. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-