शामली: जिले में अचानक हुई दुर्घटना के बाद रोडवेज बस चालक की सड़क पर गिरने से मौत हो गई. दरअसल, तेज रफ्तार बस डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद ड्राइवर के साइड का दरवाजा अचानक से खुल गया और वह सड़क पर जा गिरा.
मुजफ्फरनगर के बामनहेड़ी निवासी ड्राइवर लोकेश कुमार रविवार को मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड से बस में सवारियां लेकर शामली आ रहा था. बस में ड्राइवर के अलावा बाराबंकी निवासी परिचालक नन्दकऊ तिवारी समेत 3 सवारियां और एक स्टॉफ भी मौजूद था. बताया जा रहा है कि जब तेज रफ्तार बस शामली के कुड़ाना बस स्टैंड के समीप कलश फैक्ट्री के नजदीक पहुंची तो अचानक संतुलन बिगड़ने के चलते बस डिवाइडर से टकरा गई. इसी बीच अचानक बस की खिड़की खुली और ड्राइवर पहले डिवाइड और उसके बाद दूसरी लेन में जा गिरा. इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
डिवाइडर से टकराने के बाद जब बस का चालक बाहर गिर गया तो उसके बाद रोडवेज बस कुछ दूरी पर जाकर रुक गई. बस से नीचे उतरे कंडक्टर और अन्य लोगों ने जब ड्राइवर के पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. कंडक्टर ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बस को भी सड़क से हटाया गया. अचानक हुए हादसे में ड्राइवर की मौत की घटना सुर्खियों में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में सड़क हादसा: कार और ट्रक में टक्कर, तीन लोगों की मौत