ऋषिकेश: देहरादून से ऋषिकेश आ रही एक अप्लाइड फोर नंबर की कार सात मोड़ के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में कार चालक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में प्राइवेट वाहन से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टर की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है.
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार: गौर हो कि देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं ताजा घटना सात मोड़ के पास घटित हुई. पुलिस के मुताबिक रायपुर देहरादून में अपना प्राइवेट क्लिनिक चलने वाले डॉक्टर अवधेश पांडेय ऋषिकेश के लिए निकले. सात मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. घटना राह चलते वाहन चालकों ने देखी तो प्राइवेट वाहन से घायल को एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अवधेश पांडेय ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-हल्द्वानी में बड़ा हादसा, स्कूल वैन में लगी आग, परिवहन विभाग करेगा मामले की जांच
इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम: एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है. घटना की जानकारी परिजनों को देकर मौके पर बुलाया गया है. बताया कि अवधेश पांडेय का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना क्यों और कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.