ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने 70 स्पा पर मारा छापा, इस सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले तीन जोड़े - Dehradun spa center raid

Dehradun police raids spa centers देहरादून पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रविवार रात राजधानी के 70 स्पा सेंटरों पर छापा मारा. एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने अनैतिक गतिविधि होते पाई. यहां तीन महिलाएं और इतने ही पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. पुलिस ने स्पा सेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यहां से 5 पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया गया है.

Dehradun police raids spa centers
देहरादून समाचार (Photo- Dehradun Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 1:30 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी देहरादून में पुलिस आए दिन छापेमारी करके स्पा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लेकिन मसाज और स्पा के नाम पर बंद कमरों में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. आलम यह है कि पुलिस हर 2 महीने बाद इनके ऊपर कारवाई कर रही है, लेकिन यह लोग हैं कि इस धंधे में कार्रवाई के बाद दोबारा से लिप्त हो जाते हैं.

स्पा सेंटरों पर छापेमारी: रविवार देर रात को भी पुलिस ने ऐसे ही स्पा सेंटर के खिलाफ छापेमारी की. पहले यह देखा गया कि आखिरकार सभी यह सेंटर अपने मानकों के अनुसार चल रहे हैं या नहीं. लेकिन अलग-अलग जगह पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पाया कि 26 स्पा सेंटर तमाम अनियमितताएं करके अपने स्पा सेंटर चला रहे थे. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर लगभग 70 सेंटरों में छापेमारी की. पुलिस ने यह भी देखा कि स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहक की डिटेल संचालक ले रहे हैं या नहीं. सीसीटीवी कैमरे और स्टाफ का सत्यापन हुआ या नहीं. इन सभी पहलुओं पर पुलिस ने छापेमारी की.

स्पा सेंटर में पाई गई अनैतिक गतिविधि: इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि पटेल नगर क्षेत्र के मंडी इलाके में चल रहा एक स्पा सेंटर और सैलून अपने यहां कुछ अनैतिक कार्य करवा रहा है. पुलिस ने जैसे ही छापा मारा वैसे ही तीन महिला और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. पुलिस ने तुरंत सबके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके साथ ही पांच पीड़ित महिलाओं को वहां से रेस्क्यू भी किया गया है. पकड़े गए लोगों में देहरादून और सहारनपुर के निवासी शामिल हैं.

26 स्पा सेंटर पर पड़ा छापा: देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हम समय-समय पर ऐसे स्पा सेंटर पर छापेमारी कर रहे हैं. जहां पर हमें लगता है की मानकों की अनदेखी की जा रही है तो वहां के नियमित चेकिंग की जा रही है. हमने दो दर्जन से ज्यादा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की है. हमने कार्रवाई से एक संदेश देने का काम किया है कि अगर कोई भी इस तरह के कार्य में लिप्त पाया जाता है, या अपने स्पा सेंटर में अनियमितता बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये भी पढ़ें:

देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी देहरादून में पुलिस आए दिन छापेमारी करके स्पा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लेकिन मसाज और स्पा के नाम पर बंद कमरों में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. आलम यह है कि पुलिस हर 2 महीने बाद इनके ऊपर कारवाई कर रही है, लेकिन यह लोग हैं कि इस धंधे में कार्रवाई के बाद दोबारा से लिप्त हो जाते हैं.

स्पा सेंटरों पर छापेमारी: रविवार देर रात को भी पुलिस ने ऐसे ही स्पा सेंटर के खिलाफ छापेमारी की. पहले यह देखा गया कि आखिरकार सभी यह सेंटर अपने मानकों के अनुसार चल रहे हैं या नहीं. लेकिन अलग-अलग जगह पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पाया कि 26 स्पा सेंटर तमाम अनियमितताएं करके अपने स्पा सेंटर चला रहे थे. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर लगभग 70 सेंटरों में छापेमारी की. पुलिस ने यह भी देखा कि स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहक की डिटेल संचालक ले रहे हैं या नहीं. सीसीटीवी कैमरे और स्टाफ का सत्यापन हुआ या नहीं. इन सभी पहलुओं पर पुलिस ने छापेमारी की.

स्पा सेंटर में पाई गई अनैतिक गतिविधि: इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि पटेल नगर क्षेत्र के मंडी इलाके में चल रहा एक स्पा सेंटर और सैलून अपने यहां कुछ अनैतिक कार्य करवा रहा है. पुलिस ने जैसे ही छापा मारा वैसे ही तीन महिला और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. पुलिस ने तुरंत सबके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके साथ ही पांच पीड़ित महिलाओं को वहां से रेस्क्यू भी किया गया है. पकड़े गए लोगों में देहरादून और सहारनपुर के निवासी शामिल हैं.

26 स्पा सेंटर पर पड़ा छापा: देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हम समय-समय पर ऐसे स्पा सेंटर पर छापेमारी कर रहे हैं. जहां पर हमें लगता है की मानकों की अनदेखी की जा रही है तो वहां के नियमित चेकिंग की जा रही है. हमने दो दर्जन से ज्यादा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की है. हमने कार्रवाई से एक संदेश देने का काम किया है कि अगर कोई भी इस तरह के कार्य में लिप्त पाया जाता है, या अपने स्पा सेंटर में अनियमितता बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 30, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.