रामनगर: पिरूमदारा क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव रोड किनारे पड़ा मिला है. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाने के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था.
सड़क किनारे अज्ञात युवक का मिला शव: बता दें कि आज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में एक स्टोन क्रेशर के पास सड़क किनारे एक बाइक और उसके बगल में अज्ञात युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलने के बाद रामनगर के एसएसआई मनोज नयाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मौके पर लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई, लेकिन शव को पहचान नहीं हो पाई. हालांकि मृतक युवक के जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस ने पहचान कर युवक के परिजनों को सूचना दे दी है.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना: घटना के संबंध में कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर इलाके का रहने वाला है. घटनास्थल के पास एक बाइक और बैग भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजनों के रामनगर पहुंचने के बाद बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इससे पहले नैनी झील में एक अज्ञात युवक का शव मिला था. युवक की उम्र तकरीबन 35 साल बताई गई थी.
ये भी पढ़ें-