वाराणसी: जिले के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजहा से वाराणसी सोना तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1587 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 98.40 लाख रुपए आंकी जा रही है. जिसको हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान सख्या आईएक्स 184 शारजहा वाराणसी का विमान वाराणसी रात 7:25 बजे पंहुचा. सभी यात्रियों की सघन तलाशी की जा रही थीं। इस दौरान कौशांबी के कड़ा धाम सैनी निवासी यात्री वीरेंद्र कुमार पास स्कैनिंग करने के लिए भेजा गया तो स्कैनिंग के दौरान सोना होने की बात सामने आई. कस्टम के अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो यात्री ने सोना लाने की बात स्वीकार किया.
कस्टम की तलाशी में पता चला कि वह ट्राउजर के अंदरूनी परत में पेस्ट के रूप में सोने को छिपाकर लाया गया था. एयरपोर्ट से अधिकारियों ने अपने साथ लेकर कस्टम ऑफिस पहुंचे. उसके कपड़ों से सोने का पेस्ट हटाकर अलग किया गया. इसके बाद वैल्यूर को बुलाकर सोने को पेस्ट की जांच कराई गई. इसका वजन लगभग 1587 ग्राम सोना पाया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 98.40 लाख रुपए बताई जा रही है.
कस्टम के अधिकारियों ने बताया की शारजहां से विमान संख्या IX-184 से आये यात्री के पास से 1587 ग्राम सोना बरामद हुआ है. जो सोने के पेस्ट को जीन्स के अंदर छुपा कर पहना गया था. युवक को कोर्ट के सामने पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
ये भी पढे़ंः स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से दिया इस्तीफा, बोले-मेरे बयानों को निजी बताकर पार्टी ने किया अपमान
ये भी पढ़ेंः इरशाद अली की कहानी! जिसने CM योगी को गंगा मिट्टी से लिखकर दी हनुमान चालीसा