ETV Bharat / state

प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 50 किलो प्रतिबंधित मांस किया बरामद

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 7:02 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Cow Protection Squad Team रुड़की में गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम और पुलिस ने दो तस्करों को प्रतिबंधित मांस के साथ अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम और पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली पुलिस ने 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

दो गौतस्करों को किया गिरफ्तार: बता दें कि हरिद्वार जनपद पुलिस और गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम द्वारा लगातार प्रतिबंधित मांस के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन गौतस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दो गौतस्कर प्रतिबंधित मांस का बाइक से तस्करी कर रहे हैं. वहीं मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलौर से दोनों तस्करों बारिश, निवासी ग्राम नाथू खेड़ी और मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी मुर्शिद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 किलो प्रतिबंधित मांस और एक बाइक बरामद की है.
पढ़ें-झबरेड़ा में गौवंश संरक्षण स्क्वायड का छापा, 410 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, आरोपी फरार

टीम लगातार कर रही कार्रवाई: पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है. बताते चलें कि गौवंश संरक्षण स्क्वायड और स्थानीय पुलिस गौतस्करों पर लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. लेकिन आलम ये है कि प्रतिबंधित मांस की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं गौवंश संरक्षण स्क्वायड और स्थानीय पुलिस गौतस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है, लेकिन प्रतिबंधित मांस के कारोबार रुक नहीं रहा है और तस्कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.