ETV Bharat / state

होली पर पत्नी को मायके भेजने से इंकार करने पर विवाद, पति ने की आत्महत्या, बेटा भी घायल - suicide due to domestic dispute - SUICIDE DUE TO DOMESTIC DISPUTE

हमीरपुर में होली पर पत्नी को मायके न भेजने पर विवाद हो गया. पति ने आत्महत्या कर ली. पिता को बचाने की कोशिश में बेटा भी घायल हो गया. अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है.

पे
पेि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 7:30 AM IST

हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली इलाके में होली पर बहन को लेने ससुराल पहुंचे भाई को मना करने के बाद घर में बखेड़ा खड़ा हो गया. गुस्साए पति ने आत्महत्या कर ली. घटना में उसका बेटा भी घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया‌ गया. सीओ, इंस्पेक्टर आदि ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

कस्बे के चरखारी रोड मोहल्ला निवासी सत्यम सोनी ने बताया कि मंगलवार को जनपद जालौन के चुरखी गांव निवासी उसके मामा सोनू सोनी होली पर्व पर मां आशारानी उर्फ गुड्डी और बच्चों को मायके ले जाने के लिए पहुंचे थे.

पिता रामहेत उर्फ राजू सोनी (48) ने मां को मामा के साथ भेजने से इंकार कर दिया. इसके बाद मामा वापस चले गए. इसी बात को लेकर बड़े भाई शिवम सोनी और पिता के बीच विवाद शुरू हो गया. मंगलवार की शाम करीब 5 बजे पिता रामहेत ने आत्महत्या कर ली.

पिता को बचाने के प्रयास में भाई शिवम भी घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. सूचना पर सीओ दिनेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

चरखारी रोड के सत्यम सोनी ने बताया उसके पिता रामहेत सोनी आर्टिफिशियल ज्वैलरी की फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. घर में शिवम, सत्यम, बहन लवली, मां आशारानी उर्फ गुड्डी हैं. इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया पारिवारिक विवाद के चलते घटना घटित हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात कमांडो को लगी गोली, हालत नाजुक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली इलाके में होली पर बहन को लेने ससुराल पहुंचे भाई को मना करने के बाद घर में बखेड़ा खड़ा हो गया. गुस्साए पति ने आत्महत्या कर ली. घटना में उसका बेटा भी घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया‌ गया. सीओ, इंस्पेक्टर आदि ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

कस्बे के चरखारी रोड मोहल्ला निवासी सत्यम सोनी ने बताया कि मंगलवार को जनपद जालौन के चुरखी गांव निवासी उसके मामा सोनू सोनी होली पर्व पर मां आशारानी उर्फ गुड्डी और बच्चों को मायके ले जाने के लिए पहुंचे थे.

पिता रामहेत उर्फ राजू सोनी (48) ने मां को मामा के साथ भेजने से इंकार कर दिया. इसके बाद मामा वापस चले गए. इसी बात को लेकर बड़े भाई शिवम सोनी और पिता के बीच विवाद शुरू हो गया. मंगलवार की शाम करीब 5 बजे पिता रामहेत ने आत्महत्या कर ली.

पिता को बचाने के प्रयास में भाई शिवम भी घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. सूचना पर सीओ दिनेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.

चरखारी रोड के सत्यम सोनी ने बताया उसके पिता रामहेत सोनी आर्टिफिशियल ज्वैलरी की फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. घर में शिवम, सत्यम, बहन लवली, मां आशारानी उर्फ गुड्डी हैं. इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया पारिवारिक विवाद के चलते घटना घटित हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात कमांडो को लगी गोली, हालत नाजुक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.