लक्सर: लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. खनन के अवैध कारोबार को रोकने मे पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. बालावाली से लेकर भोगपुर तक गंगा क्षेत्र व सरकारी भूमि पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है खनन माफियाओं ने रात के अंधेरे में गंगा व ग्राम समाज की सरकारी भूमि को जेसीबी मशीन से खोदकर 27 हजार घन मीटर आरबीएम निकाल लिया. जिसके बाद राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा 12 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर गया है.
लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल थम नहीं रहा है. भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा और बाणगंगा, ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. इन इलाकों में गंगा व बाणगंगा के अलावा, ग्राम पंचायत, वन विभाग और निजी नाप की भूमि पर अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. शाम ढलते ही यहां जेसीबी मशीनें गरजने लगती है. इसके बाद सुबह होने तक अवैध खनन को ठिकाने लगा दिया जाता है.
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जब तब अवैध खनन के चंद वाहनों को पकड़कर उन पर कार्रवाई करता है, वहीं मामला शांत होने के बाद फिर अवैध खनन का खेल शुरू हो जाता है. वहीं जुर्माना भरने के बाद दोबारा अवैध खनन का शुरू हो जाता है. वहीं अवैध खनन के इस खेल में पिछले लंबे समय से पुलिस व प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं. खनन माफियाओं ने रात के अंधेरे में परतापपुर के गंगा क्षेत्र में जेसीबी से गंगा व ग्राम समाज की सरकारी भूमि को खोदकर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए हैं.
मामले को लेकर राजस्व उपनिरीक्षक अंजु कुमार द्वारा शमीम, नाहिद, सुलेमान, नफीस रिहान निवासी निहेंदपुर, चंद्रवीर, गुड्डू,,दिनेश, पौधा, पाली व बिट्टू निवासी परतापुर के खिलाफ लक्सर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इन इलाकों में होता है अवैध खनन: भोगपुर, बालावाली, भिक्कमपुर, सुल्तानपुर, प्रतापपुर, पचेवली, रायसी, बिशनपुर कुंडी, रामपुर रायघटी, नेहंदपुर, अलावलपुर आदि कई इलाकों में गंगा क्षेत्र में अवैध खनन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-