लक्सर: रुड़की के लक्सर में ससुराल जाने से पूर्व दुल्हन दूल्हे के साथ कोतवाली पहुंची. जहां दोनों ने कुछ लोगों पर गाली-गलौज व मारपीट करने के साथ ही गहने व नकदी लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस द्वारा की गई जांच में मामला शादी समारोह में दो पक्षों के बीच हुए विवाद का निकला.
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की निवासी एक युवक की शादी क्षेत्र में ही तय हुई थी. शादी का कार्यक्रम एक वैवाहिक मंडप में रखा गया था. बीती रात्रि युवक बारात लेकर पहुंचा. बताया जा रहा है कि शादी में वैवाहिक मंडप कार्यक्रम के चलते दुल्हन पक्ष के परिचित एक व्यक्ति व दूल्हा पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया.
पढ़ें-दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, थाने पहुंचा मामला
आरोप है कि दुल्हन की विदाई के बाद जब दुल्हन दूल्हे के साथ अपनी ससुराल जा रही थी तभी रास्ते में जिस व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था, उसने अपने कुछ लोगों के साथ उनका रास्ता रोक लिया और गाड़ी में मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की. जिस पर दुल्हन ससुराल पहुंचने से पहले दूल्हे के साथ लक्सर कोतवाली पहुंच गई और कुछ लोगों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर नकदी व गहने लूटने का आरोप लगाया.
पढ़ें-देहरादून में तैयार किए जाएंगे सस्ते वेडिंग प्वाइंट, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर मामला शादी समारोह में हुए आपसी विवाद का निकला. कार्रवाई को लेकर घंटों तक कोतवाली में गहमागहमी चलती रही. पुलिस द्वारा दूल्हा दुल्हन समेत गाड़ी में मौजूद अन्य लोगों के अलग-अलग बयान दर्ज किए जाने पर मामला खुल गया. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामला शादी समारोह में शामिल दो पक्षों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है. दूल्हे पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.