रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इसकी सूचना पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए दी गई. साथ ही बताया कि छर्रे लगने से एक महिला भी घायल भी हुई है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही शादी समारोह के आयोजक ने फायरिंग करने वाले शख्स को मौके से भगा दिया. पुलिस ने मामले में आयोजक समेत दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस फायरिंग करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है.
जानकारी के तहत, कंट्रोल रूम रुड़की के माध्यम से सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रुड़की के एक गांव में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है और फायरिंग में छर्रे लगने से एक महिला घायल हो गई है. घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी में हर्ष फायरिंग की गई है. फायरिंग होने से एक महिला के दो जगह छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गई है. लेकिन रिश्तेदारी होने के कारण फायरिंग करने वाले शख्स को वहां से भगा दिया गया. साथ ही अन्य रिश्तेदार और घायल महिला को भी घटना के विषय में पुलिस से कुछ न बताने के लिए कहा गया.
इसके बाद पुलिस ने शादी समारोह के आयोजक को थाने में तलब किया और हर्ष फायरिंग करने वाले का नाम-पता पूछा. लेकिन आयोजक ने पुलिस को कुछ नहीं बताया. जबकि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता के सामने ही शादी में खाना खाने के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी.
पुलिस ने मामले में आयोजक समेत फायरिंग करने वाले अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक लाइसेंस हथियार के लापरवाही पूर्वक प्रयोग पर 2 साल की सजा और एक लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है. इसी के साथ शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण का भी प्रावधान है.
ये भी पढ़ेंः किरायेदार बनकर घर में चोरी करने वाला गिरफ्तार, स्कूटी चोर भी चढ़ा हत्थे