ETV Bharat / state

गंगनहर में गिरी हरियाणा के यात्रियों की कार, आफत में फंसी जान, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा - रुड़की क्राइम न्यूज

Car fell into Ganganahar हरिद्वार अंतर्गत आने वाले मंगलौर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक यात्री की कार गंगनहर में गिर गई है. कार को गंगनहर में गिरता देख एक राहगीर ने छलांग लगाकर कार सवार दंपति और उनके बेटे की जान बचाई है. बताया जा रहा है कि कार हरियाणा के सोनीपत से हरिद्वार जा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 3:53 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में एक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई. घटना के वक्त कार में पति-पत्नी और उनका दो साल का बच्चा सवार था. बताया जा रहा है कि कार सवार दंपत्ति हरियाणा के सोनीपत से हरिद्वार जा रहे थे. तभी मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचने पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार गंगनहर में गिर गई. जिसके बाद राहगीरों ने कार सवार लोगों की जान बचाई. वहीं, सूचना मिलने के बाद जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और गंगनहर से कार को निकालने का प्रयास करने लगे.

गंगनहर में गिरी कार: मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात हरियाणा के सोनीपत भट्ट गांव निवासी यशवीर उम्र 39 वर्ष अपनी पत्नी रोशनी और 2 वर्षीय बेटे के साथ कार से हरिद्वार की ओर जा रहे थे, जैसे ही उनकी कार मंगलौर में गंगनहर पुल पर पहुंची, तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी. वहीं कार को गंगनहर में गिरता देख वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने गंगनहर में छलांग लगा दी.

Car fell into Ganganahar
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गंगनहर में यात्री की कार

राहगीरों ने कार सवारों की बचाई जान: राहगीर ने कार का शीशा तोड़कर कार सवार दंपत्ति और उनके 2 साल के बच्चे को अन्य राहगीरों की मदद से बाहर निकाला. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को अस्पताल भिजवाया. बता दें कि साल 2023 में गंगोत्री हाईवे पर सैंज और ओंगी के बीच एक कार भागीरथी नदी में जा गिरी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 2 अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में एक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई. घटना के वक्त कार में पति-पत्नी और उनका दो साल का बच्चा सवार था. बताया जा रहा है कि कार सवार दंपत्ति हरियाणा के सोनीपत से हरिद्वार जा रहे थे. तभी मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचने पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार गंगनहर में गिर गई. जिसके बाद राहगीरों ने कार सवार लोगों की जान बचाई. वहीं, सूचना मिलने के बाद जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और गंगनहर से कार को निकालने का प्रयास करने लगे.

गंगनहर में गिरी कार: मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात हरियाणा के सोनीपत भट्ट गांव निवासी यशवीर उम्र 39 वर्ष अपनी पत्नी रोशनी और 2 वर्षीय बेटे के साथ कार से हरिद्वार की ओर जा रहे थे, जैसे ही उनकी कार मंगलौर में गंगनहर पुल पर पहुंची, तभी एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी. वहीं कार को गंगनहर में गिरता देख वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने गंगनहर में छलांग लगा दी.

Car fell into Ganganahar
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गंगनहर में यात्री की कार

राहगीरों ने कार सवारों की बचाई जान: राहगीर ने कार का शीशा तोड़कर कार सवार दंपत्ति और उनके 2 साल के बच्चे को अन्य राहगीरों की मदद से बाहर निकाला. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवारों को अस्पताल भिजवाया. बता दें कि साल 2023 में गंगोत्री हाईवे पर सैंज और ओंगी के बीच एक कार भागीरथी नदी में जा गिरी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 2 अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.