अमेठी : समाजवादी पार्टी को अमेठी में शोभा यात्रा के दौरान हुए हादसे को लेकर गलत बयान देना महंगा पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेताओं की तहरीर पर सपा के अज्ञात X हैंडल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सपा के सोशल मीडिया X पर बच्चों की मौत की गलत खबर चलाकर सरकार से मुआवजे की मांग कर संवेदना व्यक्त की थी.
झुलस गए थे नौ बच्चे : पुलिस ने गुरुवार को सपा के अज्ञात X हैंडल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बीजेपी पदाधिकारियों ने शिकायत दर्ज कर बताया कि अमेठी में 22 जनवरी को एक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौटते समय पूरे दुरई मजरे में लापरवाही के चलते बिजली की हाईटेंशन लाइन से झंडा छूने से नौ बच्चे झुलस गए थे. जिसके बाद तुरंत घायलों को इलाज के लिये संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर अमेठी में भर्ती कराकर समुचित इलाज की व्यवस्था की गई. सभी का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है. आरोप है कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर 9 बच्चों के मरने की झूठी व भ्रामक खबर फैलाई गई, जिससे बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी व भारतीय जनता पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने इस तहरीर पर सपा के अज्ञात X संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, मंडल महामंत्री राकेश पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष भीम दूबे, शक्ति केंद्र संयोजक रवि प्रताप सिंह की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. फिलहाल समाजवादी पार्टी ने बाद में सोशल मीडिया से इस पोस्ट को हटा दिया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा : थाना प्रभारी अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू व अन्य नेताओं की तरफ से समाजवादी पार्टी के एक्स पर लिखे गये बयान पर शिकायत पत्र दिया गया है. जिसके आधार पर अज्ञात संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : बीएचयू में गैंगरेप की घटना पर अखिलेश यादव हुए आक्रामक, कहा-सरकार कर रही लीपापोती
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने रालोद को दी 7 सीटें, गठबंधन रहेगा जारी