ETV Bharat / state

कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी बाइक पर चोर ने किया हाथ साफ, पुलिस की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल - Theft incident in Roorkee

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 12:49 PM IST

Bike Theft Incident In Roorkee रुड़की में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. जिसके लेकर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं.

Bike Theft Incident In Roorkee
चोर ने बाइक पर किया हाथ साफ (Photo-ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. वहीं मोटरसाइकिल स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.

रुड़की में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न तो उन्हें पुलिस का डर है और न ही पकड़े जाने का डर है. रुड़की में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां बीते दिन बाइक चोरी की घटना सामने आई है. रुड़की कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक डेंटल क्लीनिक है, डेंटल क्लीनिक पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी नदीम पुत्र जमारूद्दीन काम करता है, नदीम प्रति दिन की तरह क्लीनिक पर आया और अपनी बाइक क्लीनिक के बाहर खड़ी कर क्लीनिक के अंदर चला गया. इसके बाद नदीम दोपहर के समय किसी काम से जाने के लिए क्लीनिक से बाहर आया और उसने देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी.

वहीं क्लीनिक के बाहर खडी बाइक चोरी होने से उसके होश उड़ गए, हालांकि चोरी की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद नदीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और फुटेज में साफ दिखाई दिया कि उसकी बाइक एक अज्ञात चोर पैदल लेकर जा रहा है और कुछ दूर चलने के बाद बाइक स्टार्ट कर बाइक पर जाता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद नदीम द्वारा अज्ञात चोर को आसपास तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-रिश्तेदारों संग गैंग बनाकर करता था चोरी, रुड़की पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. वहीं मोटरसाइकिल स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.

रुड़की में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न तो उन्हें पुलिस का डर है और न ही पकड़े जाने का डर है. रुड़की में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां बीते दिन बाइक चोरी की घटना सामने आई है. रुड़की कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक डेंटल क्लीनिक है, डेंटल क्लीनिक पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी नदीम पुत्र जमारूद्दीन काम करता है, नदीम प्रति दिन की तरह क्लीनिक पर आया और अपनी बाइक क्लीनिक के बाहर खड़ी कर क्लीनिक के अंदर चला गया. इसके बाद नदीम दोपहर के समय किसी काम से जाने के लिए क्लीनिक से बाहर आया और उसने देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी.

वहीं क्लीनिक के बाहर खडी बाइक चोरी होने से उसके होश उड़ गए, हालांकि चोरी की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद नदीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और फुटेज में साफ दिखाई दिया कि उसकी बाइक एक अज्ञात चोर पैदल लेकर जा रहा है और कुछ दूर चलने के बाद बाइक स्टार्ट कर बाइक पर जाता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद नदीम द्वारा अज्ञात चोर को आसपास तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-रिश्तेदारों संग गैंग बनाकर करता था चोरी, रुड़की पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.