रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में बारात में आए एक किशोर के ऊपर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग होने से बारात में हड़कंप मच गया. इसी दौरान बारातियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस फायरिंग करने वाले एक आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के देवबंद क्षेत्र के मानकी गांव से मंगलौर के टांडा गांव रोड पर एक शख्स की बेटी की बारात आई थी. बारात में आए बाराती जब खाना खाने के लिए पंडाल की तरफ जाने लगे. तभी अचानक दो बाइक पर सवार होकर 6 युवक आए. जिसमें से एक युवक ने तमंचे से बारात में आए किशोर पर फायर झोंक दिया. हालांकि, फायर जमीन पर लगने से किशोर बाल-बाल बच गया.
वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर बारात में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच बारातियों और घरातियों ने दौड़कर हिम्मत दिखाते हुए बाइक सवार युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए. जबकि, बाइक पर पीछे बैठे एक युवक को खींचकर पकड़ लिया गया. जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पीड़ित किशोर ने कही ये बात: पीड़ित किशोर का कहना है कि वो देवबंद के बिजली घर के पास का रहता है. उसकी देवबंद निवासी कुछ युवकों से काम के सिलसिले में करीब 20 दिन पहले कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद माफी मांगने पर मामला शांत हो गया था. वहीं, पीड़ित किशोर ने फायरिंग कर भागने वालों में से तीन की पहचान कर ली गई है.
पीड़ित किशोर के मुताबिक, आरोपियों में एक लिब्बरहेडी, एक तेली वाला और एक रुड़की का रहने वाला है. वहीं, मंगलौर के मोहल्ला मलकपूरा निवासी पीड़ित किशोर के बहनोई (जीजा) ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़तात कर रही है.
बारात में गोली चलने की सूचना मिली है, लेकिन मौके से पकड़े गए आरोपी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना की जानकारी की जुटाई जा रही है. - राहत अली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, मंगलौर कोतवाली
ये भी पढ़ें-