श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते मंगलवार को हुई कार दुर्घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान तौफीक अहमद उम्र 52 साल निवासी अलकनंदा विहार श्रीनगर के रूप में हुई है. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है.
कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत: बता दें कि बीते मंगलवार को स्वीत बेंड के समीप रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रही एक कार साइन बोर्ड से टकरा गई थी. जिससे कार सवार चार लोगों में से एक की पहले ही मौत गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज श्रीकोट ले जाया गया था, जहां गंभीर रूप से घायल तौफीक अहमद को प्राथमिक उपचार के बाद हायर रेफर सेंटर एम्स ऋषिकेश भेजा गया था.
रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जा रही थी कार: आज सुबह तौफीक अहमद का इलाज के दौरान निधन हो गया. चारों कार सवार लोग रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रहे थे. सभी लोग स्थानीय निवासी हैं. डॉ. तौफीक अहमद कर्णप्रयाग डिग्री कॉलेज में भूगोल के प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे. वो अपने पीछे पत्नी नगमा तौफीक (भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिलाध्यक्ष), बेटी डॉ. रिदा तौफीक और दो बेटों को छोड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें-