ETV Bharat / state

मेनका गांधी ने बचाई कोयल की जान, 50 फीट ऊंचाई पर मांझे में फंस गई थी

अलीगढ़ में एक कोयल 50 फीट ऊंचाई पर एक पेड़ में मांझे में फंस (Cuckoo Stuck in Manjha) गई थी. उसको बचाने पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद सांसद मेनका गांधी ने कोयल की जान बचाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 9:32 PM IST

अलीगढ़ में 50 फीट ऊंचाई पर एक पेड़ में कोयल फंसी

अलीगढ़: जिले में 50 फीट ऊंचाई पर मांझे में फंसी कोयल को बचाने के लिए पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने हाथ खड़े कर दिए. वहीं, मेनका गांधी के एक फोन पर अलीगढ़ जिला प्रशासन कोयल को बचाने के लिए दौड़ पड़ा. दरअसल, थाना क्वार्सी क्षेत्र के ज्वालापुरी के करीब पानी की टंकी के पास पीपल के पेड़ पर मांझे में कोयल फंस गई थी. स्थानीय लोगों ने सुबह आठ बजे देखा तो बचाने का उपाय किया. लेकिन, नाकाम रहे.

वहीं, इसकी सूचना जीव दया फाउंडेशन के वालंटियर को मिली तो उसके लोग भी पहुंचे. 50 फीट की ऊंचाई पर कोयल फंसी हुई तड़प रही थी. दोपहर 12 बजे के करीब कोयल को बचाने के लिए वन विभाग को सूचना दी गई. वहीं, पुलिस भी पहुंची. लेकिन, वन विभाग के लोगों ने बिना कोशिश किए ही कोयल को बचाने के लिए हाथ खड़े कर दिए.

बताया जा रहा है कि करीब 50 फीट की ऊंचाई पर कोयल पीपल की पत्तियों के बीच में मांझे में फंसी हुई थी. काफी ऊंचाई होने की वजह से वन विभाग की टीम लौट गई. वहीं, पुलिस की टीम भी पहुंची. लेकिन, कोयल को रेस्क्यू नहीं कर पाई. इस दौरान जीव दया फाउंडेशन से जुड़ी आशा सिसौदिया और उनकी टीम ने इसकी सूचना सांसद मेनका गांधी को दी. उनके संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने अग्निशमन विभाग और जिलाधिकारी को इस बारे में सूचना दी.

सांसद मेनका गांधी के फोन करने के बाद 20 मिनट के अंदर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कोयल को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया. बांस के कई डंडे आपस में बांधकर अग्निशमन विभाग की टीम ने कोयल को बचाने का काम शुरू किया. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद कोयल को बचाने में अग्निशमन विभाग की टीम सफल हुई. कोयल को जीव दया फाउंडेशन की निगरानी में रखा गया है. जहां उसकी हालत ठीक है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम भक्तों को बड़ी राहत: अब आरती के समय भी होंगे रामलला के दर्शन, समय अवधि बढ़ी

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने एसपी को कहा- पूर्व सांसद जयाप्रदा को गिरफ्तार कर पेश करें, दो मामलों में एनबीडब्ल्यू जारी

अलीगढ़ में 50 फीट ऊंचाई पर एक पेड़ में कोयल फंसी

अलीगढ़: जिले में 50 फीट ऊंचाई पर मांझे में फंसी कोयल को बचाने के लिए पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने हाथ खड़े कर दिए. वहीं, मेनका गांधी के एक फोन पर अलीगढ़ जिला प्रशासन कोयल को बचाने के लिए दौड़ पड़ा. दरअसल, थाना क्वार्सी क्षेत्र के ज्वालापुरी के करीब पानी की टंकी के पास पीपल के पेड़ पर मांझे में कोयल फंस गई थी. स्थानीय लोगों ने सुबह आठ बजे देखा तो बचाने का उपाय किया. लेकिन, नाकाम रहे.

वहीं, इसकी सूचना जीव दया फाउंडेशन के वालंटियर को मिली तो उसके लोग भी पहुंचे. 50 फीट की ऊंचाई पर कोयल फंसी हुई तड़प रही थी. दोपहर 12 बजे के करीब कोयल को बचाने के लिए वन विभाग को सूचना दी गई. वहीं, पुलिस भी पहुंची. लेकिन, वन विभाग के लोगों ने बिना कोशिश किए ही कोयल को बचाने के लिए हाथ खड़े कर दिए.

बताया जा रहा है कि करीब 50 फीट की ऊंचाई पर कोयल पीपल की पत्तियों के बीच में मांझे में फंसी हुई थी. काफी ऊंचाई होने की वजह से वन विभाग की टीम लौट गई. वहीं, पुलिस की टीम भी पहुंची. लेकिन, कोयल को रेस्क्यू नहीं कर पाई. इस दौरान जीव दया फाउंडेशन से जुड़ी आशा सिसौदिया और उनकी टीम ने इसकी सूचना सांसद मेनका गांधी को दी. उनके संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने अग्निशमन विभाग और जिलाधिकारी को इस बारे में सूचना दी.

सांसद मेनका गांधी के फोन करने के बाद 20 मिनट के अंदर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और कोयल को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया. बांस के कई डंडे आपस में बांधकर अग्निशमन विभाग की टीम ने कोयल को बचाने का काम शुरू किया. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद कोयल को बचाने में अग्निशमन विभाग की टीम सफल हुई. कोयल को जीव दया फाउंडेशन की निगरानी में रखा गया है. जहां उसकी हालत ठीक है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम भक्तों को बड़ी राहत: अब आरती के समय भी होंगे रामलला के दर्शन, समय अवधि बढ़ी

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने एसपी को कहा- पूर्व सांसद जयाप्रदा को गिरफ्तार कर पेश करें, दो मामलों में एनबीडब्ल्यू जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.