ETV Bharat / state

दादी की मौत के चंद घंटे बाद पोते ने भी तोड़ा दम, कुछ दिनों पहले ही पिता बना था, हादसे से छिन गईं परिवार की खुशियां

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 7:31 AM IST

झांसी में कुछ दिनों पहले एक युवक तीन बेटियों के बाद एक बेटे का पिता बना था. परिवार खुशियां मना रहा था, इस बीच उसकी दादी की मौत हो गई. इसके बाद युवक की भी हादसे में मौत (Jhansi stone Crusher Accident) हो गई.

ि्े
िे्प

झांसी : झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक तीन बेटियों के बाद एक बेटे का पिता बना था. हाल ही में उसकी पत्नी ने नवजात को जन्म दिया था. परिवार खुशियां मना रहा था. इस बीच उसकी दादी की मौत हो गई. अंतिम संस्कार से लौटकर आने के बाद युवक स्टोन क्रेशर पर काम करने चला गया. इस दौरान पत्थर का एक टुकड़ा उसके सिर में जा लगा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चंद घंटों में ही परिवार में दो लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

गांव के ही स्टोन क्रेशर पर काम करता था युवक : थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोटा खैलार गांव का निवासी कमल प्रजापति (26) पुत्र दिनेश पिछले पांच साल से गांव के स्टोन क्रेशर पर काम करता था. वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके परिवार में पत्नी नीलम के अलावा तीन बेटियां और एक नवजात हैं. 12 जनवरी को ही उसकी पत्नी नीलम ने एक बेटे को जन्म दिया है. इससे परिवार के लोग काफी खुश थे. परिवार के लोगों के अनुसार काफी मन्नत के बाद उसके परिवार में बेटे ने जन्म लिया था. पूरा परिवार मिलकर खुशी मनाने की तैयारी में था. इस बीच गुरुवार रात कमल की दादी लच्छे की अचानक मौत हो गई. इसके अगले दिन शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे कमल अंतिम संस्कार के बाद घर लौट आया.

परिवार के लोगों ने किया हंगामा : शाम को कमल स्टोन क्रेशर पर काम करने के लिए चला गया. पहाड़ी पर ब्लास्टिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक पत्थर कमल के सिर में जा लगा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने ब्लास्टिंग के दौरान सुरक्षा उपकरण न मुहैया कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. भेल चौकी पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. बबीना थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गौरतलब है कि 4 साल पहले ब्लास्टिंग के दौरान ही मोटा गांव के बलवीर प्रजापति की भी मौत हो गई थी. आए दिन क्रेशर पर ब्लास्टिंग के दौरान मजदूरों की मौत की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग करने पर कोई कार्रवाई नहीं करते. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

यह भी पढ़ें : कन्नौज में बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, दो की मौत; 20 घायल

झांसी : झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक तीन बेटियों के बाद एक बेटे का पिता बना था. हाल ही में उसकी पत्नी ने नवजात को जन्म दिया था. परिवार खुशियां मना रहा था. इस बीच उसकी दादी की मौत हो गई. अंतिम संस्कार से लौटकर आने के बाद युवक स्टोन क्रेशर पर काम करने चला गया. इस दौरान पत्थर का एक टुकड़ा उसके सिर में जा लगा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चंद घंटों में ही परिवार में दो लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

गांव के ही स्टोन क्रेशर पर काम करता था युवक : थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोटा खैलार गांव का निवासी कमल प्रजापति (26) पुत्र दिनेश पिछले पांच साल से गांव के स्टोन क्रेशर पर काम करता था. वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके परिवार में पत्नी नीलम के अलावा तीन बेटियां और एक नवजात हैं. 12 जनवरी को ही उसकी पत्नी नीलम ने एक बेटे को जन्म दिया है. इससे परिवार के लोग काफी खुश थे. परिवार के लोगों के अनुसार काफी मन्नत के बाद उसके परिवार में बेटे ने जन्म लिया था. पूरा परिवार मिलकर खुशी मनाने की तैयारी में था. इस बीच गुरुवार रात कमल की दादी लच्छे की अचानक मौत हो गई. इसके अगले दिन शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे कमल अंतिम संस्कार के बाद घर लौट आया.

परिवार के लोगों ने किया हंगामा : शाम को कमल स्टोन क्रेशर पर काम करने के लिए चला गया. पहाड़ी पर ब्लास्टिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक पत्थर कमल के सिर में जा लगा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने ब्लास्टिंग के दौरान सुरक्षा उपकरण न मुहैया कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. भेल चौकी पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. बबीना थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गौरतलब है कि 4 साल पहले ब्लास्टिंग के दौरान ही मोटा गांव के बलवीर प्रजापति की भी मौत हो गई थी. आए दिन क्रेशर पर ब्लास्टिंग के दौरान मजदूरों की मौत की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग करने पर कोई कार्रवाई नहीं करते. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

यह भी पढ़ें : कन्नौज में बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, दो की मौत; 20 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.