पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 2023 में देश के कोने-कोने से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा साइबर सेल टीम और एफएफयू टीम की मदद से साइबर क्राइम और आर्थिक धोखाधड़ी के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है, जो अभी लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि साल 2023 में जनपद पुलिस व साइबर सेल/ एफएफयू को साइबर क्राइम और आर्थिक धोखाधड़ी से संबंधित कुल 1184 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें 819 मामलों का निस्तारण किया गया.
3 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी आई सामने: पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कुल 114 अभियोग पंजीकृत किए गए. जिनमें लगभग 3 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी होना सामने आया. पुलिस द्वारा पीड़ितों को कुल 1,34,22,500 रुपये वापस दिलाए गए और कुल 136 आरोपियों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार कर नोटिस तामील कराने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि 21 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें:साइबर ठगों का शिकार हो गया जल संस्थान का कनिष्ठ अभियंता, गंवा दिए 17 लाख रुपए
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत करने की अपील: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नौकरी लगाने के नाम पर आर्थिक धोखाधड़ी होने के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं. पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा साइबर क्राइम व धोखाधड़ी के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लालच में आकर साइबर ठगों के जाल में न फंसे. वहीं, अगर कोई भी नौकरी लगाने या अन्य किसी भी प्रकार से पैसे कमाने का लालच देकर पैसों के लेन देन के संबंध में बात या ठगी करता है, तो आप तुरंत शिकायत दर्ज कराएं.
ये भी पढ़ें: राम भजन के दौरान हुए विवाद में किशोरी का सिर कुकर से फोड़ा, एम्स में हुई मौत, चार अरेस्ट