ETV Bharat / state

बढ़ रहा अपराध का ग्राफ , कहीं युवक की हत्या तो कहीं रेप की कोशिश - Manendragarh Chirmiri Bharatpur - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR

CRIME GRAPH INCREASED मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में अपराध की अलग-अलग वारदात सामने आई है. जिसमें एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है.वहीं दो मामलों में नाबालिगों की मौत हुई है.

Crime Graph increased in Manendragarh
बढ़ रहा अपराध का ग्राफ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:45 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आपराधिक घटनाओं में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है.वहीं कई जगहों से सुसाइड के भी मामले सामने आए हैं. पहली घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की है.जहां मनेंद्रगढ़ जनकपुर मार्ग के बिहारपुर में एक युवक का शव मिला है. मृतक आसमानी टी शर्ट और बरमूड़ा पहना हुआ है.जिसके सिर पर गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.मौके पर युवक का मोबाइल और अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है.जिससे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई है कि युवक को किसी गाड़ी में साथ लाकर रास्ते में हत्या की गई है.इसके बाद आरोपी भाग गए हैं.

दो नाबालिगों की हुई मौत : जनकपुर क्षेत्र थानांतर्गत अलग-अलग दो घटनाओं में दो नाबालिगों की मौत हुई है. पहली घटना ग्राम बराहोरी में हुई. तो दूसरी घटना ग्राम देवगढ़ में सामने आई. बराहोरी के गर्दनचुआ निवासी राजकुमार बैगा का 6 साल का लड़का हरिचंद्र बैगा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिसे परिजन घर के कमरे में बंद करके काम पर जाते थे. घटना वाले दिन जब परिजनों ने हरिचंद्र को कमरे में बंद किया तो उसने खुद से घर का दरवाजा खोला और घर से निकल गया. परिजन जब वापस लौटे तो हरिचंद्र नहीं मिला.गांव में तलाश करने पर भी हरिचंद्र का पता नहीं चला.अगले दिन सुबह घर के नजदीक एक कुएं में हरिचंद्र का शव तैरता मिला.

वहीं दूसरी घटना देवगढ़ की है.जहां कक्षा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले पंकज ने कॉपी और किताब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर सुसाइड कर लिया.बताया जा रहा है कि पंकज ने सुबह अपनी मां से पैसे मांगे.लेकिन जब मां ने मना किया तो पंकज ने आत्मघाती कदम उठा लिया. इस मामले में जनकपुर पुलिस ने पंचनामा तैयार करके नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया.

नाबालिग से जंगल में छेड़छाड़ : सोनहत थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर जंगल ले जाकर छेड़खानी करने की घटना हुई है. प्रार्थी के मुताबिक उनकी बेटी क्लास नौवीं की छात्रा है.जो सुंदरपुर स्कूल में पढ़ती है.छुट्टी के बाद बच्ची स्कूल बस का इंतजार कर रही थी.तभी गांव में रहने वाला युवक बाइक से किशोरी के पास आया और उसे घर छोड़ देने की बात कही. जब बच्ची बाइक में बैठ गई तो युवक ने उसे पत्थरगवां के जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की.लेकिन जब किशोरी ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने बीच रास्ते में ही गाड़ी रोकी और छेड़खानी करने लगा.इसी दौरान गांव का दूसरा युवक मौके पर पहुंच गया.जिसे देखकर आरोपी भाग गया. पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

शिवनाथ नदी में बाढ़ ! जानिए एसडीआरएफ ने कैसे किया रेस्क्यू - Durg SDRF team mock drill
बेमेतरा में शिवनाथ नदी के किनारे बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 लोग घायल
दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर महाआरती का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आपराधिक घटनाओं में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है.वहीं कई जगहों से सुसाइड के भी मामले सामने आए हैं. पहली घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की है.जहां मनेंद्रगढ़ जनकपुर मार्ग के बिहारपुर में एक युवक का शव मिला है. मृतक आसमानी टी शर्ट और बरमूड़ा पहना हुआ है.जिसके सिर पर गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.मौके पर युवक का मोबाइल और अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है.जिससे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई है कि युवक को किसी गाड़ी में साथ लाकर रास्ते में हत्या की गई है.इसके बाद आरोपी भाग गए हैं.

दो नाबालिगों की हुई मौत : जनकपुर क्षेत्र थानांतर्गत अलग-अलग दो घटनाओं में दो नाबालिगों की मौत हुई है. पहली घटना ग्राम बराहोरी में हुई. तो दूसरी घटना ग्राम देवगढ़ में सामने आई. बराहोरी के गर्दनचुआ निवासी राजकुमार बैगा का 6 साल का लड़का हरिचंद्र बैगा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिसे परिजन घर के कमरे में बंद करके काम पर जाते थे. घटना वाले दिन जब परिजनों ने हरिचंद्र को कमरे में बंद किया तो उसने खुद से घर का दरवाजा खोला और घर से निकल गया. परिजन जब वापस लौटे तो हरिचंद्र नहीं मिला.गांव में तलाश करने पर भी हरिचंद्र का पता नहीं चला.अगले दिन सुबह घर के नजदीक एक कुएं में हरिचंद्र का शव तैरता मिला.

वहीं दूसरी घटना देवगढ़ की है.जहां कक्षा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले पंकज ने कॉपी और किताब खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर सुसाइड कर लिया.बताया जा रहा है कि पंकज ने सुबह अपनी मां से पैसे मांगे.लेकिन जब मां ने मना किया तो पंकज ने आत्मघाती कदम उठा लिया. इस मामले में जनकपुर पुलिस ने पंचनामा तैयार करके नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया.

नाबालिग से जंगल में छेड़छाड़ : सोनहत थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर जंगल ले जाकर छेड़खानी करने की घटना हुई है. प्रार्थी के मुताबिक उनकी बेटी क्लास नौवीं की छात्रा है.जो सुंदरपुर स्कूल में पढ़ती है.छुट्टी के बाद बच्ची स्कूल बस का इंतजार कर रही थी.तभी गांव में रहने वाला युवक बाइक से किशोरी के पास आया और उसे घर छोड़ देने की बात कही. जब बच्ची बाइक में बैठ गई तो युवक ने उसे पत्थरगवां के जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की.लेकिन जब किशोरी ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने बीच रास्ते में ही गाड़ी रोकी और छेड़खानी करने लगा.इसी दौरान गांव का दूसरा युवक मौके पर पहुंच गया.जिसे देखकर आरोपी भाग गया. पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

शिवनाथ नदी में बाढ़ ! जानिए एसडीआरएफ ने कैसे किया रेस्क्यू - Durg SDRF team mock drill
बेमेतरा में शिवनाथ नदी के किनारे बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 लोग घायल
दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर महाआरती का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.