पटनाः बिहार की राजधानी पटना के रुपसपुर पुलिस ने एम्स दीघा एलिवेटेड सड़क से एक युवती का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
एम्स दीघा के पास युवती का शव बरामदः राजधानी पटना के दीघा एम्स एलिवेटेड रोड पर युवती का शव पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना रुपशपुर पुलिस को दी. जहां पुलिस ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद आने-जाने वाले लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. पहचान होने तक शव सुरक्षित रखा गया है.
वाहन से गिरकर मौत की आशंकाः बताया जाता है कि युवती की मौत दुघर्टना में हुई है. शव रूपसपुर थाना क्षेत्र के दीघा एलिवेटेड रोड में मिला है. शंका है कि किसी वाहन से गिरने से युवती की मौत हुई होगी. फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं पाई है. रुपशपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात में सूचना मिली कि दीघा एलिवेटेड रोड में एक युवती की किसी वाहन से गिरने से मौत हो गयी है.
"मौके से मृतका का पर्स भी बरामद हुआ है. किसी वाहन से गिरने से मौत होना प्रतीत होता है. मृतका का अब तक पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है"- रणविजय कुमार,थानाध्यक्ष
मामले की जांच में जुटी पुलिसः बता दें कि राजधानी पटना में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी न किसी की जान जा रही है. दीघा एलिवेटेड रोड ये युवती भी सड़क हादसे का शिकार हुई हो गई, पुलिस और लोगों का ऐसा मानना है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः पटना में पानी भरे गड्ढे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस