नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नालंदा के टॉप 10 अपराधी अंशु गोप सहित पांच अपराधी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधी पर दर्जनों आपराधिक मामले में दर्ज थे. वह पुलिस को चकमा देकर फरार था. पुलिस ने नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र हुराड़ी गांव से टॉप लिस्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
नालंदा में अपराधी गिरफ्तार: बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा पिछले दिनों आदेश जारी किया था कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई जाए उन्हें गिरफ्तार करें. जिसके मद्देनजर हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल के छह थाने की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
19 अपराधिक मामले दर्ज हैं : हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि " पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से करायपरसुराय थाना क्षेत्र के टॉप टेन चौकी हुराडी अंशु कुमार उर्फ अंशु गोप विपिन कुमार उर्फ विपिन गोप, और कैजू कुमार उर्फ कैजी गोप कराय थाना क्षेत्र के चौकी हुराडी गांव से गिरफ्तार किया है." इसी इलाके से दो महिला अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. अंशु गोप पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
तीनों अपराधी को भेजा जेल: हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि विपिन गोप पर चार अपराधिक मामले दर्ज हैं. कैजु गोप पर एक आपराधिक मामला दर्ज हैं. इसमें रंगदारी, पुलिस पर हमले समेत, मारपीट, पुलिस पर फायरिंग, सड़क पर लूटपाट पास्को एक्ट इत्यादि शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया. अन्य वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : अररिया: युवक के पास से मिला रिवाल्वर और 6 जिंदा कारतूस, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : भागलपुर: 50 हजार का इनामी अपराधी रविंद्र यादव गिरफ्तार