ETV Bharat / state

नालंदा में उधार नहीं देने पर दुकानदार के साथ गाली-गलौज और मारपीट, अलग-अलग इलाके में फायरिंग - नालंदा में दुकानदार पर फायरिंग

Nalanda News: बिहार के नालंदा में फायरिंग की घटना सामने आयी है. बाइक सवार बदमाशों ने दुकान संचालक के साथ पहले मारपीट की, फिर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम देने हुए फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

उधार नहीं देने पर नालंदा में गोलीबारी
उधार नहीं देने पर नालंदा में गोलीबारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 10:45 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में दुकानदार पर फायरिंग की घटना सामने आयी है. घटना जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र बाजार की है. तड़के दोपहर कुछ बाइक सवार बदमाश समान खरीदने के मकसद से दुकानदार के पास जाते हैं और समान खरीदकर जबरदस्ती उधार लेने का प्रयास करते हैं. जब दुकानदार इसका विरोध करता तो है धमकाते हुए मारपीट की जाती है. फिर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने लगते हैं.

अलग-अलग इलाके में गोलीबारीः बताया जा रहा है कि गणेश रेडीमेड नामक दुकान में उधार में कपड़ा नहीं देने पर अपराधियों के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट और गोलीबारी की गई. दूसरी ओर इस्लामपुर नगर के गया रोड स्थित गूडविल टाईल्स एण्ड ग्रेनाईट नामक दुकान में अपराधियों ने जबरदस्त तांडव मचाते हुए दुकान में लगे शीशा को क्षतिग्रस्त कर जमकर गोलबारी की.

उधार कपड़ा नहीं देने पर फायरिंगः पुलिस दोनों जगहों पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है. इस घटना के सबंध गणेश रेडिमेड के संचालक राजेश कुमार ने बताया कि दुकान पर तीन-चार युवक आये, कुछ कपड़ा पसंद कर उधार मांगने लगे. उधार नहीं देने पर वे लोग हमारी दुकान से चले गए. कुछ घंटों के बाद वही युवक फिर से हमारे दुकान में आ धमके और आते ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गोलीबारी करते हुए भाग निकले.

"बाइक सवार कुछ युवक कपड़ा खरीदने के लिए आया था. उधार नहीं देने पर चला गया. कुछ देर बाद आकर मारपीट और गाली गलौज करते हुए फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया." -राजेश कुमार, पीड़ित दुकानदार

टाईल्स दुकान में फायरिंगः गूडविल टाईल्स एण्ड ग्रेनाईट नामक दुकान के स्टांफ शंभू शरण ने बताया कि दुकान में मालिक नहीं थे. अचानक हम कुछ समझ पाते कि दुकान के अंदर कुछ बाइक सवार आए और गोली चलाने लगे. हम किसी तरह अपनी दुकान में छिपकर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और दोनों जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुटी है.

"कुछ लोग अचानक आए और फायरिंग करने लगे. हमने किसी तरह छिपकर जान बचायी. जिस समय घटना हुई मालिक दुकान में नहीं थे. किस लिए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया इसका पता नहीं चला है." -शंभू शरण, कर्मी

यह भी पढ़ेंः नालंदा में चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग, चार महिलाओं को लगी गोली

नालंदाः बिहार के नालंदा में दुकानदार पर फायरिंग की घटना सामने आयी है. घटना जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र बाजार की है. तड़के दोपहर कुछ बाइक सवार बदमाश समान खरीदने के मकसद से दुकानदार के पास जाते हैं और समान खरीदकर जबरदस्ती उधार लेने का प्रयास करते हैं. जब दुकानदार इसका विरोध करता तो है धमकाते हुए मारपीट की जाती है. फिर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने लगते हैं.

अलग-अलग इलाके में गोलीबारीः बताया जा रहा है कि गणेश रेडीमेड नामक दुकान में उधार में कपड़ा नहीं देने पर अपराधियों के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट और गोलीबारी की गई. दूसरी ओर इस्लामपुर नगर के गया रोड स्थित गूडविल टाईल्स एण्ड ग्रेनाईट नामक दुकान में अपराधियों ने जबरदस्त तांडव मचाते हुए दुकान में लगे शीशा को क्षतिग्रस्त कर जमकर गोलबारी की.

उधार कपड़ा नहीं देने पर फायरिंगः पुलिस दोनों जगहों पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गई है. इस घटना के सबंध गणेश रेडिमेड के संचालक राजेश कुमार ने बताया कि दुकान पर तीन-चार युवक आये, कुछ कपड़ा पसंद कर उधार मांगने लगे. उधार नहीं देने पर वे लोग हमारी दुकान से चले गए. कुछ घंटों के बाद वही युवक फिर से हमारे दुकान में आ धमके और आते ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गोलीबारी करते हुए भाग निकले.

"बाइक सवार कुछ युवक कपड़ा खरीदने के लिए आया था. उधार नहीं देने पर चला गया. कुछ देर बाद आकर मारपीट और गाली गलौज करते हुए फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया." -राजेश कुमार, पीड़ित दुकानदार

टाईल्स दुकान में फायरिंगः गूडविल टाईल्स एण्ड ग्रेनाईट नामक दुकान के स्टांफ शंभू शरण ने बताया कि दुकान में मालिक नहीं थे. अचानक हम कुछ समझ पाते कि दुकान के अंदर कुछ बाइक सवार आए और गोली चलाने लगे. हम किसी तरह अपनी दुकान में छिपकर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और दोनों जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुटी है.

"कुछ लोग अचानक आए और फायरिंग करने लगे. हमने किसी तरह छिपकर जान बचायी. जिस समय घटना हुई मालिक दुकान में नहीं थे. किस लिए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया इसका पता नहीं चला है." -शंभू शरण, कर्मी

यह भी पढ़ेंः नालंदा में चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग, चार महिलाओं को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.