कैमूर: बिहार के कैमूर में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा पंप कैनाल के पास बाइक सवार कुछ अपराधियों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी. जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने बुजुर्ग को गोली मारी है. घायल की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के नरेंद्र यादव के रूप में की गई है. घटना के बाद आनन-फानन में घायल को भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर किया गया.
तीन बाइक सवार अपराधियों ने बरसाई गोली: वहीं घटना के संबंध में अस्पताल में घायल नरेंद्र यादव ने बताया कि वो अपनी बहन के यहां जैतपुरा आया हुआ था. सुबह टहलने के लिए पंप कैनाल की तरफ गया था, जहां पर घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी. वहीं शोर करने के बाद स्थानीय लोग जुटें तो सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. वहीं पीड़ित का कहना है कि सभी अपराधी उसी के गांव के रहने वाले हैं.
बनारस हायर सेन्टर किया गया रेफर: वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को नुआंव इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. भभुआ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित ने जिला प्रशासन से न्याय सहित अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"मैं अपनी बहन के घर गया था. सुबह पंप कैनाल की तरफ अकेला टहलने निकला था, उसी दौरान पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने मेरे ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. शोर करने पर अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. जमीन विवाद में मेरे ही गांव के तीन लोगों ने मेरे ऊपर गोली चलाई है." - नरेन्द्र यादव, घायल
पढ़ें-Kaimur News : जमीन विवाद में चचेरे भाई ने भाई को मार दी गोली, नाजुक हालत में बनारस रेफर