दुर्ग: छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में किडनैपिंग के बाद एक नाबालिग से महाराष्ट्र में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. यह घटना 10 मई को हुई. उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए दुर्ग पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के अहमदनगर से 27 मई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को आरोपी के कब्जे से सकुशल छुड़वाया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.
मोबाइल लोकेशन से मिला आरोपी का सुराग: पुलिस को आरोपी का सुराग मोबाइल लोकेशन से मिला. आरोपी झारखंड का रहने वाला है. भिलाई में काम करने के दौरान उसका परिचय नाबालिग से हुआ. उस पर आरोप है कि उसने नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. 10 मई को पुलिस को इस बात की शिकायत लड़की के परिजनों ने की. इस शिकायत के आधार पर दुर्ग पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस की टीम झारखंड गई. जहां से आरोपी का मोबाइल नंबर मिला. उसके बाद मोबाइल सर्विलांस पर रखने के बाद लोकेशन पर आरोपी के महाराष्ट्र के अहमदनगर में छिपे होने की सूचना मिली. इस सूचना पर दुर्ग पुलिस की टीम अहमदनगर गई और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर 27 मई को वापस दुर्ग लौटी. गिरफ्तार युवक की उम्र 42 साल बताई जा रही है.
पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज: दुर्ग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दुर्ग की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इस केस में बीते दिनों हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही थी. 18 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.