रोहतासः लोकसभा चुनाव के 6 चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब 1 जून को होनेवाले आखिरी चरण के लिए सभी प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया है. काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह भी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. इस बीच काराकाट में आयोजित एक चुनावी सभा में क्रिकेटर आकाशदीप सिंह ने पवन सिंह के साथ मंच शेयर किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है.
चुनाव आयोग के स्वीप आईकॉन हैं आकाशदीप सिंहः बात ये है कि मशहूर क्रिकेटर आकाशदीप सिंह को चुनाव आयोग ने रोहतास जिले का स्वीप आईकॉन बनाया है. ऐसे में चुनाव आयोग के स्वीप आईकॉन का किसी खास प्रत्याशी की चुनावी सभा में मंच पर दिखना बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
गोडारी में आयोजित थी चुनावी सभाः शनिवार को रोहतास जिले के गोडारी में पवन सिंह की एक चुनावी सभा थी. जिसमें भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्र काजल राघवानी, पाखी हेगड़े भी मौजूद थीं. इसी चुनावी मंच पर क्रिकेटर आकाशदीप सिंह भी नजर आए.
जागरूकता अभियान में नहीं पहुंचे आकाशदीपः बताया जाता है कि शनिवार को रोहतास जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर के साथ-साथ रोहतास जिले के स्वीप आईकॉन आकाशदीप सिंह को बुलाया था. कार्यक्रम स्थल पर मैथिली ठाकुर और आकाशदीप के पोस्टर भी लगे थे. जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने तो शिरकत की लेकिन आकाशदीप नहीं पहुंचे.
क्या होता है स्वीप आईकॉन?: दरअसल चुनाव आयोग राज्य और जिले की मशहूर हस्तियों को अपना स्वीप आईकॉन बनाता है जो लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. इस हिसाब से किसी स्वीप आईकॉन का किसी खास प्रत्याशी की चुनावी सभा में दिखना नैतिक रूप से सही नहीं माना जाता है. यही कारण है कि पवन सिंह की चुनावी सभा में शामिल होने के बाद आकाशदीप पर सवाल खड़े हो गये हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं आकाशदीप सिंहः क्रिकेटर आकाशदीप सिंह रोहतास जिले के बड्डी गांव के रहनेवाले हैं. अपनी बॉलिग के लिए मशहूर आकाशदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं.वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.
ये भी पढ़ेंःडेब्यू टेस्ट में आकाशदीप सिंह ने गेंद से बरपाया कहर, संघर्षों से भरी है बिहार के लाल की कहानी