ETV Bharat / state

अलवर में पागल कुत्ते का शिकार बनी 3 साल की मासूम... गाल नोंचने से गंभीर घायल हुई बच्ची - Alwar Dog attack - ALWAR DOG ATTACK

अलवर के तिनकीरूडी गांव में एक पागल स्वान ने 3 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इस घटना में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई, जिसका उपचार चल रहा है.

ALWAR DOG ATTACK
अलवर में कुत्ते का हमला (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 12:09 PM IST

अलवर. जिले के मुंडावर क्षेत्र तिनकीरूडी गांव में गुरुवार शाम एक पागल कुत्ते ने 3 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन गंभीर घायल बच्ची को हरसौली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां टिटनेस के इंजेक्शन लगा घायल को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

घायल बच्ची के भाई रोहित ने बताया कि वह शाम को दुकान पर खाने का सामान लेकर निकली थी. वापस आते समय रास्ते में कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसके गाल पर गंभीर चोट आई है. हमले के चलते बच्ची के मुंह से चीख निकली, तब पास के ग्रामीण उसे बचाने के लिए भागे और पागल स्वान को भगाया. रोहित ने बताया कि स्वान ने इतनी तेज हमला किया था कि उसके दांत बच्ची के गाल के आर-पार हो गए. रोहित ने कहा कि इससे पहले भी दो से तीन लोगों को यह पागल स्वान घायल कर चुका है.

इसे भी पढ़ें : जंगली श्वानों के हमले में 7 भेड़ों की मौत, कई पशु घायल - Dogs Attack on Sheep

अलवर जिला अस्पताल के डॉक्टर शशिकांत ने बताया कि घायल बच्ची के परिजन करीब 7 बजे जिला अस्पताल पहुंचे. इसके बाद बच्ची का उपचार शुरू कर दिया गया. फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य है. घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में काफी दिनों से पागल स्वान घूम रहा है. इस स्वान ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया है, लेकिन प्रशासन अभी तक इस स्वान को नहीं पकड़ पाया है.

अलवर. जिले के मुंडावर क्षेत्र तिनकीरूडी गांव में गुरुवार शाम एक पागल कुत्ते ने 3 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन गंभीर घायल बच्ची को हरसौली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां टिटनेस के इंजेक्शन लगा घायल को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

घायल बच्ची के भाई रोहित ने बताया कि वह शाम को दुकान पर खाने का सामान लेकर निकली थी. वापस आते समय रास्ते में कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसके गाल पर गंभीर चोट आई है. हमले के चलते बच्ची के मुंह से चीख निकली, तब पास के ग्रामीण उसे बचाने के लिए भागे और पागल स्वान को भगाया. रोहित ने बताया कि स्वान ने इतनी तेज हमला किया था कि उसके दांत बच्ची के गाल के आर-पार हो गए. रोहित ने कहा कि इससे पहले भी दो से तीन लोगों को यह पागल स्वान घायल कर चुका है.

इसे भी पढ़ें : जंगली श्वानों के हमले में 7 भेड़ों की मौत, कई पशु घायल - Dogs Attack on Sheep

अलवर जिला अस्पताल के डॉक्टर शशिकांत ने बताया कि घायल बच्ची के परिजन करीब 7 बजे जिला अस्पताल पहुंचे. इसके बाद बच्ची का उपचार शुरू कर दिया गया. फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य है. घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में काफी दिनों से पागल स्वान घूम रहा है. इस स्वान ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया है, लेकिन प्रशासन अभी तक इस स्वान को नहीं पकड़ पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.